गलत पोजिशन मर्दों को बना सकती है नपुंसक, स्पर्म काउंट पर भी खतरा

मर्दों की एक गलत आदत न केवल उन्हें पिता बनने के सुख से वंचित कर सकती है. बल्कि इससे उनके यौन संबंध भी खराब हो सकते हैं. यह खुलासा हाल में हुए एक शोध में हुआ है.

मर्दों की एक गलत आदत न केवल उन्हें पिता बनने के सुख से वंचित कर सकती है. बल्कि इससे उनके यौन संबंध भी खराब हो सकते हैं. यह खुलासा हाल में हुए एक शोध में हुआ है.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
Impotence in men

Impotence in men

Impotence in men: मर्दों की एक गलत पोजिशन उनको नपुंसक बना सकती है. जी हां, ये पढ़ने में भले आपको अजीब लगे लेकिन ये खुलासा हाल में हुए एक शोध में हुआ है. मर्दों की एक गलत आदत न केवल उन्हें पिता बनने के सुख से वंचित कर सकती है. बल्कि इससे उनके यौन संबंध (sexual relationship) भी खराब हो सकते हैं. पुरुषों में नपुंसकता (erectile dysfunction) आज के समय में एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

गलत पोजिशन बना रही नपुंसक 

अक्सर लोगों को कुर्सी या सोफे पर एक पैर के ऊपर दूसरा पैर रखकर बैठने की आदत होती है. ये पोजिशन उनको नपुंसक बना सकती है. ऑफिस में 8 से 9 घंटे लोग अक्सर ऐसे ही बैठते हैं. वहीं ऑफिस जाते समय मेट्रो या बस में सफर करते हुए भी लोग अक्सर इसी पोजिशन में बैठे नजर आते हैं. इसमें भले ही उन्हें थोड़ा आराम महसूस होता हो, लेकिन धीरे-धीरे ये उनकी आदत में शुमार हो जाता है. अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. 

पुरुषों के निचले हिस्से का बढ़ जाता तापमान 

लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम की ओर से बैठने की पोजिशन पर शोध किया गया. इसमें  पैरों को क्रॉस करके बैठने से शरीर पर होने वाले नुकसानों के बारे में पता लगाया गया. शोधकर्ताओं ने बताया कि ये गलत पोजिशन पुरुषों के निचले हिस्से के लिए सही नहीं है. इससे उनकी रक्त वाहिकाओं (Blood Vessels) में स्ट्रेस आता है. समय बढ़ने पर ये स्ट्रेस उनकी नसों से खून की गति को स्लो करने लगता है. इससे आगे जाकर उनमें  ब्लड क्लॉटिंग की समस्या होने लगती है. 

स्पर्म प्रोडक्शन हो जाता कम

बैठने की इस पोजिशन की वजह से पुरुषों में स्पर्म प्रोडक्शन भी कम हो सकता है. रिसर्च में बताया गया है कि जब कोई पुरुष सामान्य स्थिति में बैठता है तो अंडकोष (testicles) का तापमान  2C (35.6F) तक होता है. वहीं क्रॉस लेग पोजिशन में बैठने पर पुरुषों का तापमान बढ़कर 3.5C (38.3F) तक हो जाता है. ऐसे में उनके स्पर्म काउंट पर खराब असर पड़ता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Irregular Periods: तुरंत पीरियड लाने के लिए खाली पेट पानी में मिलाकर पिएं ये 3 चीजें

 

Sexual Relationship Low sperm count symptoms Treatment for low sperm count नपुंसक wrong position Crossed Legs While Sitting Disadvantages low sperm count पोजीशन
      
Advertisment