/newsnation/media/media_files/2025/02/01/iBQWlzFmkgiNhMZZX2F9.jpg)
What kind of men do women like
Relationship Tips: यूं तो हर लड़की की पसंद लड़कों के मामले में अलग-अलग होती है. किसी को उनके बात करने का तरीका रिझा लेता है तो किसी को उनका शानदार फिजिक और सॉलिड बॉडी पसंद आती है. कुछ लड़कियों को क्लीनशेव तो कुछ लड़कियों को दाढ़ी रखने वाले मर्द पसंद आते हैं. आर्काइव्स ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर में पब्लिश एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि लड़कियों को किस तरह के मर्द ज्यादा आकर्षित करते हैं? लड़के प्यार-रोमांस दिखाने में कभी पीछे नहीं रहते हैं, लेकिन इसके बाद भी कई बार उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाता है. तब वो इस सोच में डूब जाते हैं कि आखिरकार लड़कियों को किस तरह के लड़के पसंद आते हैं. तो इसका जवाब एक स्टडी में सामने निकल कर आया है. इसे जानकर आप सोच में जरूर पड़ जाएंगे.
रिलेशनशिप के लिए कैसे लड़के आते हैं लड़कियों को ज्यादा पसंद?
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिन लड़कों की दाढ़ी होती है उनके रिश्ते लंबे चलते हैं. दाढ़ी वाले मर्द अपने लिए नए पार्टनर यानी ज्यादा लड़कियों की तलाश नहीं करते हैं. उनका रिश्ता जिस भी लड़की के साथ चल रहा होता है वो पूरी शिद्दत से उसे निभाते हैं. वहीं जो लड़के क्लीन शेव होते हैं वो अक्सर नए पार्टनर की तलाश में रहते हैं. इसलिए लड़कियां क्लीनशेव की बजाए दाढ़ी वाले मर्दों को ज्यादा पसंद करती हैं.
दाढ़ी वाले मर्दों में होती है ये खासियत
यह स्टडी 18 से 40 साल की उम्र के 414 पुरुषों पर की गई. स्टडी में एक मजेदार बात भी सामने निकल कर आई. शोधकर्ताओं ने दावा किया कि जिन लड़कों के चेहरे पर ज्यादा बाल होते हैं वह ज्यादा रोमांटिक होते हैं. इसके साथ ही ऐसे लड़के परिवार को संभालने और जिम्मेदारी को उठाने के लिए भी तत्पर रहते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: शादी के दिन बैचेनी से बचने के लिए क्या करें? वेडिंग एंग्जाइटी को कंट्रोल करेंगे ये टिप्स