शादी-पार्टी में चौड़े बॉर्डर की साड़ी के साथ कैसी ज्वेलरी पहनें? यहां देखें 2025 का लेटेस्ट फैशन ट्रेंड

Jewelry with saree: आप साड़ी के संग पर्ल और कुंदन हार से खुद को रॉयल टच दे सकती हैं. साड़ी के साथ में मैचिंग झुमके आपके लुक को ग्रेसफुल बना देंगे.

Jewelry with saree: आप साड़ी के संग पर्ल और कुंदन हार से खुद को रॉयल टच दे सकती हैं. साड़ी के साथ में मैचिंग झुमके आपके लुक को ग्रेसफुल बना देंगे.

author-image
Neha Singh
New Update
broad border saree

broad border saree

Jewelry with saree: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में कोई भी फंक्‍शन हो, साड़ी हर जगह पहनी जा सकती है. यूं तो साड़ी कई तरह के फैब्रिक, डिजाइन और बॉर्डर में आती हैं. सभी लड़कियां और महिलाएं अपनी-अपनी पसंद के अनुसार साड़ी पहनती हैं. लेकिन बिना ज्वेलरी के साड़ी नहीं अच्छी लगती है. ऐसे में यहां आज हम आपको बताने वाले हैं चौड़े बॉर्डर की साड़ी के साथ कैसी ज्वेलरी पहनें? 2025 में कैसी ज्वेलरी फैशन में हैं? आइए जानते हैं. 

डबल लेयर पर्ल रानी हार (royal jwellery)

Advertisment

कर

यदि आप किसी शादी-पार्टी में  बनारसी चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनने वाली हैं तो नीता अंबानी की तरह डबल लेयर नेकलेस पहन सकती हैं. आप साड़ी के संग पर्ल और कुंदन हार से खुद को रॉयल टच दे सकती हैं. वेडिंग सीजन में आप इस लुक को कॉपी करके खुद को राजसी लुक दे सकती हैं. साड़ी के साथ में मैचिंग झुमके लुक को ग्रेसफुल बना देंगे. ईशा गुप्ता ने साथ में गोल्डन कलर के कंगन भी पहने हैं.

ब्रॉड चोकर (choker necklace)

कुंदन ब्रांड चोकर

चौड़े बॉर्डर की साड़ी के साथ आप ब्रॉड चोकर पहन सकती हैं. इससे आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा. वेडिंग सीजन में ऐसे नेकलेस अट्रैक्टिव लगते हैं. इनके साथ आप सर्कल शेप स्टड पहने. चाहे तो आप मैचिंग मांग टीका भी लगा सकती हैं. ऐसे नेकपीस साटन, नेट और सिल्क साड़ी के साथ भी परफेक्ट लुक देता है.

स्लीक स्टोन चोकर (sleek necklace)

स्लीक स्टोन चोकर

आप किसी शादी-पार्टी में चौड़े बॉर्डर की साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो स्लीक स्टोन चोकर पहन सकती हैं. आपको यदि आपको वेडिंग, फेस्टिवल या किसी फंक्शन में डिसेंट और मॉडर्न टच का कॉम्बिनेशन चाहिए तो आप ऐसा चोकर स्टाइल कर सकती हैं. चौड़े बॉर्डर की साड़ी के साथ ऐसे नेकलेस बेहद खूबसूरत लगते हैं. यह ईजी टू कैरी भी रहते हैं. इनको आप लंबे समय तक किसी भी फंक्शन में आसानी से पहन सकती हैं. इसके साथ डेंगल स्टोन इयररिंग्स आपका लुक कंप्लीट कर देंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Republic Day: गणतंत्र दिवस पर कैसे करें Tricolor Makeup? यहां बताए टिप्स करें फॉलो, चेहरे पर दिखेगी देशभक्ति

jewelry with saree indian traditional saree broad border saree jewelry for saree
Advertisment