Tricolor Makeup: त्योहार चाहें जो भी हो महिलाएं हमेशा उसके हिसाब से तैयार होती हैं. ऐसे में बात अगर राष्ट्रीय पर्व की बात हो तो भला वो कैसे पीछे रह सकती हैं. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में महिलाएं इस दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए देशभक्ति से ओतप्रोत मेकअप करने की कोशिश करती हैं. ऐसे में यहां हम आपको बताने जा रहे हैं गणतंत्र दिवस पर Tricolour मेकअप कैसे करें? तिरंगा जैसे कलर के आउटफिट पर ये मेकअप बहुत अच्छा लगेगा.
Republic Day पर ऐसे करें आई मेकअप
गणतंत्र दिवस पर Tricolor Makeup करते समय सबसे ज्यादा ध्यान अपनी आंखों पर दीजिए. इन्हें अच्छे तरीके से हाइलाइट करें. इसके लिए कई तरीकों से आंखों पर तिरंगे के कलर का यूज करें. इसमें कुछ नया करने के लिए आप स्टोन बिंदी लगाएं. इसके साथ ही बोल्ड लाइनर लगाना बिल्कुल न भूलें.
फेस पर तिरंगा बनाना न भूलें
राष्ट्रीय पर्व के लिए तैयार होते समय फेस पर तिरंगा बनाना बिल्कुल भी न भूलें.इसके लिए आपको मेकअप बेस और आंखों को सिंपल रखना है. इसके बाद अपने गालों पर झंडा क्रिएट करना है. इसमें गोल चक्र बनाना है. इस तरह से आपका मेकअप लुक सबसे अलग लगेगा. साथ ही, आप अच्छी नजर आएंगी.
गणतंत्र दिवस के लिए ऐसे करें फेस मेकअप
गणतंत्र दिवस पर तैयार होने के लिए चेहरे पर हल्का मेकअप रखें. अगर आप पूरे फेस से अपनी भक्ति को दिखाना चाहती हैं, तो इसके लिए पहले आपको आंखों पर तिरंगा के कलर का इस्तेमाल करना है. इसके बाद माथे की बिंदी को सफेद रंग से लगाना है. लिपस्टिक आपको डार्क ऑरेंज कलर की लगानी है. इसके बाद चेहरे पर ब्लश का इस्तेमाल थोड़ा ज्यादा करना है. इस तरह से आपका मेकअप लुक अच्छा लगेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें:Happy Republic Day 2025 Wishes: 26 जनवरी के खास मौके पर अपने दोस्तों और परिवार को भेंजे ये मैसेज और कोट्स, यादगार बन जाएगा दिन