Hard Launch और Soft Launch में क्या होता है अंतर? जानिए कपल के बीच कौन-सा हो रहा है ज्यादा ट्रेंड

इन दिनों डेटिंग में नए-नए शब्द सुनने को मिल रहे हैं. वहीं Gen Z की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने और सुनने को मिलता है. आज हम आपको 2 ऐसे शब्दों के बारे में बताएंगे जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इन दिनों डेटिंग में नए-नए शब्द सुनने को मिल रहे हैं. वहीं Gen Z की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने और सुनने को मिलता है. आज हम आपको 2 ऐसे शब्दों के बारे में बताएंगे जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
couple

couple Photograph: (Freepik)

मॉर्डन डेटिंग में रिलेशनशिप काफी ज्यादा कॉम्पलिकेटेड होती जा रही हैं. रिलेशनशिप में कई तरह के टर्म्स और फेजेज देखने को मिल रहे हैं. Gen Z की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने और सुनने को मिलता है. नए शब्द, नए ट्रेंड्स, और नए एक्सपीरिएंस. वहीं अब सोशल मीडिया पर 2 शब्द काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं. सॉफ्ट लॉन्च (Soft Launch) और हार्ड लॉन्च (Hard Launch). आइए आपको बताएंगे इसके बारे में .

Advertisment

क्या होता है Hard Launch?

रिश्ते की हार्ड लॉन्चिंग का मतलब है कि आप दुनिया को बता रहे हैं कि आप किसके साथ रिलेशन में हैं. आप अपने पार्टनर की फोटो सोशल मीडिया पर डालते हैं, उनका पब्लिक करते हैं और बताते हैं कि आप दोनों एक साथ हैं. ये ठीक ऐसा होता है जैसे आप सभी को बताना चाहते हो, "देखो, ये मेरा पार्टनर है और हम दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं.

क्या होता है Soft Launch?

सॉफ्ट लॉन्च, सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप की घोषणा करने का एक तरीका है जिसमें व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ फोटो या वीडियो शेयर करके यह बताता है कि वह किसी रिश्ते में आ चुका है. हालांकि, इस तरह की घोषणा में पार्टनर का चेहरा या नाम जाहिर नहीं किया जाता है. ऐसा करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि प्राइवेसी की चिंता या फिर रिश्ते को लेकर अभी तक पूरी तरह से कॉन्फिडेंट न होना.

क्या है दोनों में अंतर

दरअसल, मान लिजिए आप किसी नए व्यक्ति को डेट कर रहे हैं और आप दोनों एक-दूसरे को लेकर सीरियस भी हैं. आप अपने दोस्तों को बता सकते हैं कि आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन आप उनके नाम का खुलासा नहीं करते. ऐसा करना किसी रिश्ते में सॉफ्ट लॉन्च कहलाता है. दूसरी तरफ, अगर आप अपने रिश्ते को लेकर बहुत पक्के हैं और आप अपने पार्टनर से शादी करना चाहते हैं, तो आप अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर सकते हैं, जो कि हार्ड लॉन्च कहलाता है. ऐसे में, आप दोनों मिलकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल सकते हैं या अपने परिवार और दोस्तों को एक साथ मिलवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या आपको भी बार-बार आती है हिचकी, तो समझ जाइए कि हो गए हैं इस गंभीर बीमारी का शिकार

lifestyle News In Hindi relationship tips Girlfriend-Boyfriend Strong Relationship Tips Gen Z best Relationship tips soft and hard launch
      
Advertisment