Lips Care Tips: सर्दियों में अक्सर लोग फटे होंठों की समस्या से परेशान रहते हैं. ठंड में शुष्क हवा चलने और पानी कम पीने के वजह से होंठों पर इसका असर साफ नजर आता है. धीरे-धीरे होंठ कटना-फटना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में होंठों को मुलायम (Soft Lips) बनाने के लिए घर की ही कुछ चीजें बेहद काम आती हैं. तो आइए जानते हैं फटे होंठों के लिए सबसे अच्छी चीज क्या है? आइए जानते हैं फटे होंठों को जल्दी सही करने का उपाय.
फटे होंठ के लिए घरेलू उपाय (Home remedies for chapped lips)
घी या मक्खन (Ghee or butter): घी और मक्खन दोनों ही त्वचा के लिए अत्यंत पौष्टिक होते हैं. सर्दियों में रात को सोने से पहले थोड़ा घी या मक्खन होंठों पर लगाएं. यह प्राकृतिक मॉइस्चराइजर का काम करता है और होंठों को नमी प्रदान करता है.
पानी (Water): सर्दियों में लोग कम पानी पीते हैं, इसकी वजह से भी होंठ फट जाते हैं. ऐसे में दिन में पर्याप्त पानी पीने से पूरे शरीर में नमी बनी रहती है. होंठों के फटने की समस्या कम होती है.
शहद (Honey): सर्दियों में होंठों के फटने पर आप शहद लगाएं. यह एक प्राकृतिक हाइड्रेटिंग एजेंट है और यह एंटीबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर है. शहद को सीधे होंठों पर लगाएं और कुछ समय बाद धो लें. यह होंठों को मुलायम और स्वस्थ बनाए रखता है.
एलोवेरा जेल (Aloe vera gel): अगर आप फटे हुए होंठों से परेशान हैं तो उन्हें सही करने कि लिए एलोवेरा जेल लगा सकती हैं. इससे होंठों की सूजन और जलन कम होती है. इसमें ठंडक देने वाला गुण होता है जो होंठों को राहत प्रदान करता है और फटने से बचाता है.
नारियल तेल (Coconut oil): होंठों के फटने पर नारियल तेल लगा सकते हैं. इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूखे और फटे होंठों को ठीक करने में मदद करते हैं. सर्दियों में दिन में कई बार नारियल तेल का उपयोग करें.
फटे होंठ के लिए आयुर्वेदिक उपाय (Ayurvedic remedy for chapped lips)
बादाम तेल (Almond Oil): सर्दियों में होंठों के फटने पर आप बादाम का तेल लगा सकते हैं. इसमें विटामिन E और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो होंठों को मुलायम बनाते हैं और उन्हें ठंडे मौसम से बचाते हैं. रात को सोने से पहले बादाम तेल लगाएं.
तिल तेल (Sesame Oil): होंठों के लिए आयुर्वेद में तिल का तेल बहुत उपयोगी माना गया है. यह होंठों को गहरी नमी देता है और फटी त्वचा को ठीक करता है. सर्दियों में तिल के तेल को नियमित रूप से होंठों पर लगाने से आप सुखी और फटे हुए होंठों से बच सकते हैं.
कपूर और सरसों का तेल (Camphor and Mustard Oil): होंठों के फटने पर आप कपूर और सरसों के तेल लगा सकते हैं. इससे होंठों को नमी मिलती है. कपूर की ठंडक से होंठों की जलन भी कम होती है और सरसों का तेल त्वचा को मुलायम बनाता है. यह एक प्रभावी आयुर्वेदिक उपचार है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: आईवीएफ से मां बनने की आखिरी उम्र! गायनेकोलॉजिस्ट से जानें कब तक प्रोसीजर करना संभव