शेविंग या ट्रिमिंग में क्या हैं ज्यादा बेहतर? पहली बार बनवाने जा रहे हैं दाढ़ी तो जानें दोनों के फायदे और नुकसान

जैसे लड़कियां समय-समय पर अपने लुक को मेंटेन करने के लिए अपने हेयर को सेट कराती हैं, वैसे ही लड़के भी अपने लुक को स्टाइलिश बनाए रखने के लिए दाढ़ी को सही से मेंटेन करके रखते हैं.

जैसे लड़कियां समय-समय पर अपने लुक को मेंटेन करने के लिए अपने हेयर को सेट कराती हैं, वैसे ही लड़के भी अपने लुक को स्टाइलिश बनाए रखने के लिए दाढ़ी को सही से मेंटेन करके रखते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
शेविंग या ट्रिमिंग

शेविंग या ट्रिमिंग

Shaving Vs Trimming: लड़का हो या लड़की दोनों ही अपने लुक को लेकर बहुत कॉन्शियस रहते हैं. जैसे लड़कियां समय-समय पर अपने लुक को मेंटेन करने के लिए अपने हेयर को सेट कराती हैं, वैसे ही लड़के भी अपने लुक को स्टाइलिश बनाए रखने के लिए दाढ़ी को सही से मेंटेन करके रखते हैं. जो लड़के पहली बार दाढ़ी बनवाने की सोचते हैं तो उनके मन में एक सवाल जरूर आता है कि शेविंग या ट्रिमिंग दोनों में से क्या ज्यादा बेहतर हैं?
वहीं जो लड़के लंबे समय से ये दोनों चीजें कर रहे होते हैं वो भी ये सोचते हैं कि कहीं शेविंग की वजह से कोई चेहरे पर कोई दिक्कत तो नहीं होगी? कहीं ट्रिमिंग की वजह से लुक बिगड़ तो नहीं जाएगा. इन सभी सवालों के जबाव आपको हम देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

शेविंग करने के फायदे

शेविंग की वजह से चेहरा और गले का हिस्सा पूरी तरह से साफ हो जाता है. इससे किसी भी तरह के संक्रमण का खतरा नहीं रहता. शेविंग के बाद बाल काफी दिनों बाद उगते हैं, जिससे कुछ दिनों तक चेहरा साफ रहता है.

शेविंग के नुकसान

शेविंग अगर आप ठीक से नहीं करेंगे तो त्वचा पर कट लगने का खतरा रहता है. कई बार शेविंग की वजह से त्वचा में जलन की समस्या हो जाती है, जिसकी वजह से चेहरा एकदम लाल दिखता है. गलत तरीके से रेजर का इस्तेमाल करने पर रेजर बर्न भी हो जाता है, जो एक बड़ी परेशानी है. 

ट्रिमिंग करने के फायदे

वहीं अगर ट्रिमिंग की बात करें तो इसे करने से सिर्फ दाढ़ी की लंबाई कम होती है. इसे आप तब कर सकते हैं, जब आपको अर्जेंट कहीं जाना हो. ट्रिमिंग से त्वचा पर जलन या रैशेज का खतरा कम होता है, क्योंकि इसमें दाढ़ी सिर्फ सेट की जाती है.  

ट्रिमिंग के नुकसान

ट्रिमिंग के बाद बाल पूरी तरह से नहीं हटते, इसलिए चेहरा पूरी तरह से साफ नहीं दिखता. कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा दिन तक दाढ़ी रखने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ने लगता है. वहीं ट्रिमिंग के बाद दाढ़ी के बाल तेजी से बढ़ सकते हैं, जिससे बार-बार ट्रिमिंग की जरूरत पड़ सकती है, जिसमे आपके पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढे़: Diwali photo ideas: दीवाली के फोटोज में दिखना चाहती हैं स्लिम तो पोज देते समय फॉलो करें ये ट्रिक्स

Shaving Vs Trimming Shaving trimming mens grooming ट्रिम करना कैसे करते हैं क्या ट्रिमिंग से दाढ़ी बढ़ती है क्या शेविंग से दाढ़ी बढ़ती है
      
Advertisment