/newsnation/media/media_files/2024/10/26/mL2BETTr25FIjU5w2AnU.jpg)
Diwali photo ideas
/newsnation/media/media_files/2024/10/26/VPAQSv114fs6XCCJp5xU.jpg)
फोटो में शरीर मोटा नहीं दिखेगा
फोटो खिंचाने के लिए तो किसी स्पेशल मौके की जरूरत नहीं होती. लेकिन कुछ महिलाएं अक्सर फोटो खिंचाने से बचती हैं. एवरेज बॉडी होने के बाद भी फोटो में वो मोटी दिखती हैं. जिसकी वजह से फोटो खिंचाने से भागती है. अगर आप पोज देते समय इन छोटी ट्रिक को अपनाएंगी तो किसी भी फोटो में शरीर मोटा नहीं दिखेगा.
/newsnation/media/media_files/2024/10/26/cEYaGfEhYZXvaQgarU3s.jpg)
45 डिग्री एंगल पर फोटो खिंचाए
फोटो खिंचाते वक्त ज्यादातर लोग बिल्कुल स्ट्रेट खड़े होते हैं और सीधा कैमरे में देखते हैं. ऐसा करने से आपका शरीर बल्की दिख सकता है. इसकी बजाय कंधों को स्ट्रेट करें और हल्का सा तिरछा हो जाएं. यानी कि कैमरे से 45 डिग्री एंगल पर घूमकर पोज दें.
/newsnation/media/media_files/2024/10/26/R5BZloKu2P5KrkFJSbtZ.jpg)
हाथों को बॉडी से ना सटाएं
पोज देते वक्त हाथों को बॉडी के बिल्कुल पास ना लाएं. ऐसा करने से हाथ फैटी दिखते हैं और साथ ही बॉडी भी बल्की नजर आने लगती है. इसकी बजाय हाथों को बॉडी से दूर करते हुए पोज दें. जैसे कि कमर के पास हाथ रखें या फिर बालों पर, हवा में या किसी चीज पर रखें.
/newsnation/media/media_files/2024/10/26/g3PY49xsSCGnx0cI9ySi.jpg)
सीढ़ियों पर बैठकर पोज दें
इसके अलावा भी कुछ पोज हैं जो आपकी फोटो को परफेक्ट दिखाते हैं. जैसे कि पैरों को आगे बढ़ाते हुए पोज देना या सीढ़ियों पर बैठकर पोज देना. ऐसा करने से हाथों का फैट नजर नहीं आएगा और फोटो भी परफेक्ट दिखेगी. ऐसा करने से फोटो ज्यादा परफेक्ट आती है.