ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले क्या होता है? शुरुआती लक्षणों की अनदेखी करने पर गवां सकते हैं जान

Brain Stroke: नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक किसी इंसान को ब्रेन स्ट्रोक तब होता है जब उसके ब्रेन तक ब्लड की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पाती है.

Brain Stroke: नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक किसी इंसान को ब्रेन स्ट्रोक तब होता है जब उसके ब्रेन तक ब्लड की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पाती है.

author-image
Neha Singh
New Update
Brain Stroke

Brain Stroke Photograph: (news nation)

Brain Stroke: हमारा मस्तिष्क यानी ब्रेन (Brain) शरीर के लगभग सभी ऑर्गन के फंक्शन को कंट्रोल करता है. ऐसे में ब्रेन को हेल्दी रखना बेहद जरूरी है. एक रिसर्च के मुताबिक दुनियाभर में होने वाली मौतों की दूसरी सबसे बड़ी वजह ब्रेन स्ट्रोक है. भारत में ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. क्या आपको पता है ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले क्या होता है? अगर नहीं तो यहां हम आपको उसके कुछ शुरुआती लक्षणों को बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें देखकर आप अपनी या किसी दूसरे इंसान की जान बचा सकते हैं.

Advertisment

नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक Brain Stroke तब होता है जब ब्रेन तक ब्लड की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पाती है. जब हमारे दिमाग की कोई नस ब्लॉक हो जाती है तो ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) आता है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

सिर में बहुत तेज दर्द 

ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले लोगों के सिर में तेज दर्द हो सकता है. इसके साथ ही मरीज को उल्टी या चक्कर  जैसा भी महसूस हो सकता है. 

चलने में दिक्कत 

कई लोगों को ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले चलने में दिक्कत होने लगती है. कुछ लोग अपना संतुलन खो देते हैं. खड़े-खड़े गिर जाना भी इसका लक्षण है. 

हाथ-पैर या चेहरे में कमजोरी या सुन्नपन महसूस होना 

शरीर के एक तरफ खासतौर पर चेहरे या हाथ-पैरों में कमजोरी या झुनझुनी महसूस होना भी ब्रेन स्ट्रोक का शुरुआती लक्षण है. इसे देखकर नजरअंदाज न करें. 

बोलने में दिक्कत होना 

अगर आपको अचानक बोलने में दिक्कत होने लगे तो सावधान हो जाएं. यह मस्तिष्क में ब्लड फ्लो में बाधा का संकेत हो सकता है. तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

ब्रेन स्ट्रोक के कुछ अन्य लक्षण (Symptoms of Brain Stroke)

चेहरे में अचानक टेढ़ापन आ जाना.
अचानक किसी तरफ की आंख का विजन चले जाना.
किसी एक तरफ का हाथ या पैर न उठ पाना.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: फ्रिज में कौन-कौन सी चीजें काटकर नहीं रखनी चाहिए? सेहत बिगड़ने से पहले जान लें नाम

 

Brain Stroke Symptoms brain stroke brain stroke treatment Brain Stroke kaise hota hai Stroke kaise hota hai Brain Stroke se kaise bachen What to do to prevent brain stroke
      
Advertisment