/newsnation/media/media_files/2026/01/13/nipah-virus-disease-2026-01-13-09-41-55.jpg)
Nipah Virus Disease
Nipah Virus Disease: देश में एक बार फिर निपाह वायरस को लेकर चिंता बढ़ गई है. हाल ही में पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए है. गंभीर मामले को देखते हुए केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. निपाह वायरस को दुनिया का सबसे खतरनाक जूनोटिक वायरसों मे गिना जाता है क्योंकि यह तेजी से फैल सकता है और इसकी मृत्यु दर भी काफी ज्यादा मानी जाती है. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं निपाह वायरस क्या है इसके लक्षण और बचाव के लिए क्या करना चाहिए?
निपाह वायरस क्या है?
WHO के मुताबिक, निपाह वायरस एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो जानवरों से इंसानों में फैलता है. इसकी पहचान पहली बार 1999 में मलेशिया में हुई थी. आज भी यह दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों में चिंता का कारण बना हुआ है. इस वायरस का मुख्य स्त्रोत फल खाने वाले चमगादड़ माने जाते हैं.
निपाह वायरस फैलने का कारण
दूषित भोजन (Contaminated Food)
चमगादड़ों द्वारा कुतरे या दूषित किए गए फल (जैसे खजूर, आम) और संक्रमित चमगादड़ या सूअरों की लार या मूत्र से दूषित ताड़ी (खजूर का रस) पीने से निपाह वायरस जल्दी फैलता है.
पशुओं से संपर्क (Contact with Animals)
संक्रमित चमगादड़ या सूअरों के शरीर के तरल पदार्थों जैसे लार, मूत्र, रक्त के सीधे संपर्क से भी निपाह वायरल फैलने का खतरा ज्यादा रहता है.
मानव से मानव (Human-to-Human)
संक्रमित व्यक्ति के शारीरिक तरल पदार्थ जैसे लार, मूत्र, रक्त के साथ संपर्क में आने से भी निपाह वायरस का खतरा ज्यादा रहता है.
निपाह वायरस के लक्षण (Nipah Virus Symptoms)
- तेज बुखार और सिरदर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- खांसी और गले में खराश
- सांस लेने में दिक्कत होना
- मानसिक भ्रम या बेहोशी
- मस्तिष्क में सूजन
निपाह वायरस से बचने का तरीका
अगर आप निपाह वायरस से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले कटे या गिरे हुए फलों का सेवन न करें. चमगादड़ों और सूरओं के संपर्क से बचे, हाथों की साफ-सफाई पर ध्यान दें, संक्रमित मरीजों की देखभाल में PPE किट का इस्तेमाल करें. निपाह वायरस भले ही खतरनाक हो लेकिन इसका कोई इलाज नहीं है इसलिए समय पर पहचान और बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है.
यह भी पढ़ें: Kite Festival 2026: भारत में कब और क्यों मनाया जाता है पतंग उत्सव? जानें इसका महत्व और विशेषताएं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us