/newsnation/media/media_files/2025/11/15/hair-accessories-2025-11-15-11-49-39.jpg)
Hair Accessories
HairAccessories:वेडिंगसीजनमेंजहांआउटफिटऔरमेकअपपरखासध्यानदियाजाताहै, वहींहेयरस्टाइलभीउतनाहीजरूरीहोता है. सही हेयरएक्सेसरी आपके पूरे लुक को एलिगेंट, स्टाइलिश और फेस्टिव बना देती है. आजकल मार्केट में कई तरह की खूबसूरत हेयरएक्सेसरीज उपलब्ध हैं, जो शादी या किसी भी खास मौके पर आपके बालों की शोभा बढ़ा सकती हैं. ऐसे में अगर आप इस वेडिंगफंक्शन में कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो आइए जानें, कौन-कौन सी हेयरएक्सेसरीज आज सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं.
ओपन हेयर के लिए मोती और क्रिस्टलहेयरएक्सेसरीज
अगर आप लहंगा पहनकर ओपन हेयर रखना पसंद करती हैं, तो पर्ल और क्रिस्टल वाली हेयरएक्सेसरीजपरफेक्ट रहेंगी. इस तरह की एक्सेसरीज बालों में लगाने से हेयरस्टाइल बहुत ही रॉयल और शाइनी दिखता है. आप पर्लपिन्स को बालों में अलग-अलग जगह लगाकर अपना लुक और भी ग्रेसफुल बना सकती हैं. ये एक्सेसरीज शादी, संगीत और रिसेप्शन जैसे फंक्शन के लिए बेस्टऑप्शन हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/15/hair-accessories-1-2025-11-15-11-56-41.jpg)
आर्टिफिशियलफ्लावरहेयरएक्सेसरीज
आजकल आर्टिफिशियल फूलों का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. इनका इस्तेमाल करके आप ओपन हेयर, हाफहेयरस्टाइल या बन दोनों तरह के लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं. आप अपनी ड्रेस के रंग के अनुसार फ्लावरएक्सेसरीज चुन सकती हैं. ये हेयरएक्सेसरीजब्राइड्समेड, दुल्हन या गेस्टसबके लिए शानदार विकल्प हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/15/hair-accessories-2-2025-11-15-11-59-07.jpg)
सूट और लहंगे के लिए यूनिक ओपन हेयर डिजाइन
अगर आप कुछ यूनिक और स्टाइलिशहेयरस्टाइल चाहती हैं, तो आप ओपन हेयर में डिजाइनरपिन्स या बीडेडहेयरएक्सेसरीज लगा सकती हैं. इन एक्सेसरीज की खूबसूरती आपकी पूरी लुक को और भी खास बना देती है. इन्हें आप अपनी ड्रेस के रंगों से मैच करके खरीद सकती हैं. यह लुक सूट और लहंगे दोनों के साथ बेहद खूबसूरत लगता है.
गजरा और आर्टिफिशियल फूल
अगर आप साड़ी, सूट या लहंगे के साथ सिंपल पर एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो गजरा बेस्टचॉइस है. आप प्राकृतिक फूलों का गजरा या आर्टिफिशियल फूलों से बने गजरे का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये ओपन हेयर और बनदोनों हेयरस्टाइल में बहुत खूबसूरत लगता है. वेडिंगफंक्शन में यह ट्रेडिशनल और क्लासीटच देता है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/15/hair-accessories-3-2025-11-15-12-02-02.jpg)
मेटल और आर्टिफिशियलहेयरएक्सेसरीज
अगर आप बन हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं, तो मेटलहेयरपिन्स, हेयरज्वेलरी या आर्टिफिशियलकेशपाशा बेहद आकर्षक दिखते हैं. आजकल गोल्डन और सिल्वरशेड्स में मिलने वाली एक्सेसरीज काफी ट्रेंड में हैं. इनकी मदद से आपका बन हेयरस्टाइल तुरंत पार्टी-रेडी हो जाता है.
ब्रेडेडहेयरस्टाइल के लिए परांदा
सूट, स्कर्ट या लहंगे के साथ ब्रेडेडहेयरस्टाइल में आप परांदा लगा सकती हैं. आजकल लेस, मिररवर्क और कलरफुल धागों वाले परांदे बेहद ट्रेंड में हैं. ये आपकी चोटी को न सिर्फ लंबा और घना दिखाते हैं बल्कि पूरे लुक को पारंपरिक टच भी देते हैं.
यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: पीरियड्स के दर्द से पाना चाहते हैं छुटकारा तो बाबा रामदेव से जानें ये आयुर्वेदिक टिप्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us