कॉलेज से लेकर ऑफिस तक पहनें इन Color Combination के कपड़े, हर कोई करेगा तारीफ

हर किसी की चाहत होती है कि वो हमेशा क्लासी और स्टाइलिश दिखें. जिसके लिए लोग नए-नए ट्रेंड को फॉलो करते हैं, लेकिन फिर इसके लिए सिर्फ महंगे कपड़े जरूरी नहीं है.

हर किसी की चाहत होती है कि वो हमेशा क्लासी और स्टाइलिश दिखें. जिसके लिए लोग नए-नए ट्रेंड को फॉलो करते हैं, लेकिन फिर इसके लिए सिर्फ महंगे कपड़े जरूरी नहीं है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Color Combination

Color Combination Photograph: (Freepik (AI))

जरूरी नहीं है कि स्टाइलिश दिखने के लिए महंगे कपड़े ही खरीदने चाहिए. महंंगे कपड़े खरीदना नहीं बल्कि सही कलर कॉम्बिनेशन जरूरी होता है. सही कलर कॉम्बिनेशन ही आपको सबसे मॉर्डन और क्लासी लुक देता है. वहीं हर किसी की चाहत होती है कि वो क्लासी और स्टाइलिश दिखें. इसके लिए लोग महंगे-महंगे कपड़े खरीदते हैं. हालांकि, क्लासी लुक के लिए केवल महंगे कपड़े पहनना ही काफी नहीं होता. अगर कलर कॉम्बिनेशन अच्छा न हो, तो महंगे कपड़े भी कुछ खास नहीं दिखते हैं. वहीं, अगर कॉम्बिनेशन सही है, तो सिंपल सी ड्रेस भी आपके पूरे लुक को एलिगेंट, ट्रेंडी और स्टाइलिश बना देती है. 

Advertisment

नेवी ब्लू और व्हाइट

नेवी ब्लू और व्हाइट का कॉम्बिनेशन सबसे सेफ और क्लासी माना जाता है. चाहे आप ऑफिस मीटिंग के लिए प्रोफेशनल दिखना चाहते हों या आपको डेट के लिए स्मार्ट लुक चाहिए, नेवी ब्लू ब्लेजर के साथ व्हाइट शर्ट या ड्रेस काफी इम्प्रेसिव लगने वाले हैं.

बेज और ब्राउन

बेज और ब्राउन का न्यूट्रल कलर कॉम्बिनेशन इन दिनों काफी ट्रेंड में है. बेज ट्राउजर के साथ लाइट ब्राउन शर्ट या टॉप आपको एक सोबर और रिच लुक देता है. इतना ही नहीं, यह कॉम्बिनेशन हर सीजन में बहुत एलीगेंट लगता है.

ब्लैक और ग्रे

ब्लैक और ग्रे भी क्लास और मिस्ट्री का परफेक्ट मिक्स है. ग्रे पैंट्स के साथ ब्लैक शर्ट या टॉप बहुत स्मार्ट लगते हैं. यह कॉम्बिनेशन बिना ज्यादा एक्सेसरीज के भी  शाइन करता है.

ओलिव ग्रीन और खाकी

ओलिव ग्रीन और खाकी कलर कॉम्बिनेशन भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है. ओलिव टॉप के साथ खाकी पैंट्स आपको एक रिफ्रेशिंग और स्मार्ट लुक देंगी. खासकर कैज़ुअल डेट्स या वीकेंड आउटिंग के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट रहने वाला है.

व्हाइट और गोल्ड

इन सब से अलग व्हाइट और गोल्ड का कॉम्बिनेशन भी आपको एकदम रॉयल और ग्लैमर्स लुक देता है. आप व्हाइट आउटफिट के साथ गोल्डन एक्सेसरीज या फुटवियर पहन सकते हैं. इससे भी आप भीड़ से अलग और क्लासी दिखने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- शादी की तैयारियों के बीच करें हनीमून की पैकिंग, रोमांटिक पलों में लग जाएगा फैशन का तड़का

ये भी पढ़ें- इन चीजों का गलती से भी ना करें सेवन, वरना हो सकता है किन्नर बच्चे का जन्म

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.  

Fashion tips fashion tips in hindi fashion tips for women Fashion Tips For summer fashion tips in dressing fashion tips for office wear Which color combination gives a rich look What colors to wear to look expensive What are good 5 color combinations What colors make you look classy 5 Expensive Color Combinations Color Combination for women
      
Advertisment