Best Cafe and Restaurant for Christmas Party in Noida: 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन चर्च से लेकर, मॉल, कैफेज, रेस्टोरेंट्स सभी क्रिसमस की थीम पर सजे हुए नजर आते हैं. बाजारों में भी अलग ही रौनक देखने को मिलती है.चर्च के अलावा ऑफिस और घरों में भी जगमगाती लाइट्स और रंग-बिरंगे क्रिसमस ट्री दिखाई देते हैं. ऐसे में अगर आप भी क्रिसमस पार्टी करने दोस्तों के संग नोएडा में बेस्ट हैं ये रेस्टोरेंट और कैफेज. आइए जानते हैं इसके बारे में.
टैमेरिंड किचन (Tamarind Kitchen)
अगर आप नॉर्थ इंडियन कुजीन खाने के शौकीन हैं, तो एक बार नोएडा के रेस्टोरेंट टैमेरिंड किचन को जरूर जाएं. अंदर का माहौल और व्यवस्था सब कुछ एकदम परफेक्ट है. यहां भी आपको वेज और नॉन वेज दोनों तरह की डिश मिलेंगी. इस फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट में आप नार्थ इंडियन के साथ मुगलई और चाइनीज कुजीन का भी लुत्फ उठा सकती हैं.
बिग येलो डोर (Big Yellow Door)
क्रिसमस पार्टी के लिए आप इस रेस्टोरेंट में जा सकते हैं. यहां की डिशेज की प्रेजेंटेशन और डेकोरेशन देख आप अच्छा फील करेंगे. बाहर से भी ये रेस्टोरेंट बेहद शानदार दिखता है. इस रेस्टोरेंट के एंट्रेंस पर आपको कई स्टिकी नोट्स नजर आएंगे.लजीज खाने के साथ आपको यहां यूनिक सेल्फी पॉइंट भी मिलेगा.आपको यहां वेज और नॉन वेज फूड दोनों तरह के खाने का स्वाद ले सकते हैं.
ब्लंच कैफे एंड पटिसेरी (Blunch Cafe & Patisserie)
क्रिसमस पर पार्टी करने के लिए ब्लंच कैफे एंड पटिसेरी जा सकते हैं. यहां आपको सभी तरह के स्नैक्स, ड्रिंक्स में वैरायटी मिल जाएगी. खाने के साथ आपको इस कैफे का वातावरण भी काफी पसंद आएगा . यहां आपको इंडियन, कॉन्टिनेंटल और इटेलियन फूड का टेस्ट मिल जाएगा.यहां आप अपनी बैचलर, बर्थ-डे, ऑफिस और फ्रेशर्स पार्टी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Christmas Cake Recipes: प्यार की मिठास के साथ क्रिसमस पर घर में बनाएं ये 3 तरह के केक, पार्टी में जमकर होगी तारीफ