/newsnation/media/media_files/2025/11/08/vaseline-benefits-2025-11-08-13-42-38.jpg)
Vaseline Benefits
Vaseline Benefits:सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है. इस मौसम में हवा में नमी की कमी हो जाती है जिसकी वजह से त्वचा भी रूखी और बेजान लगने लगती हैं. होंठ फटने लगते हैं, एड़ियां फटने लगती हैं और नाक के आसपास भी त्वचा छिल सी जाती है. ऐसे में इन सबका एक रामबाण इलाज है और वो है वैसलीन पेट्रोलियम जेली. ये न सिर्फ स्किन को मुलायम बनाने में मदद करती है बल्कि कई समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करती है. वैसे तो लोग वैसलीन को आमौतर पर फटे होठों के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये बड़े काम आ सकती है. चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में 5 ऐसे ही यूज बताने जा रहे हैं जो सर्दियों के मौसम में आपके बहुत काम आ सकते हैं.
फटे होंठों के लिए मॉइस्चराइजर
सर्दियों में होठों का फटना आम बात है. लेकिन ये काफी दर्द भी होते हैं. कभी-कभी तो होंठ इतने फट जाते हैं कि खून तक निकलने लगता है. ऐसे में इसे राहत पाने के लिए सबसे बेहतरीन इलाज है वैसलीन. ये होंठों पर एक सुरक्षा लेयर बनाती है जिससे उनमें मौजूद नमी बरकार रहती है. रात को होंठों पर वैसलीन लगाने से सुबह आपको मुलायम और गुलाबी होंठ मिलते हैं.
फटी एड़ियों के लिए फायदेमंद
सर्दियों में एड़ियां फटना भी एक आम बात है. लेकिन समय रहते अगर इसकी केयर न की जाए तो एड़ियां बहुत ज्यादा पैनफुल हो जाती है. ऐसे में आप इसके लिए वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. रात को सोने से पहले एड़ियों में वैसलीनलगानें और मोजे पहनकर सो जाएं. कुछ दिन में ही आपकी एड़ियां मुलायम हो जाएंगी.
आईब्रोसेट करने के लिए नेचुरल जेल
आप मेकअप के तौर पर वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके आईब्रोसेट करने के लिए कोई जेल नहीं हैं तो वैसलीन का इस्तेमाल करें. इसके लिए बस आपको एक ब्रश की मदद से थोड़ी सी वैसलीन लें और अपनी आईब्रो में पर लगा लें. इससे बाल अपनी जगह पर बने रहते हैं और आईब्रोशार्प-क्लीन नजर आने लगेंगे.
खांसी-जुकाम के लिए करें यूज
सर्दियों में खांसी-जुकाम होने पर नाक को बार-बार पोंछना पड़ता है. ऐसे में नाक के पास की त्वचा ड्राई हो जाती है और लाल पड़ने लगती है. ऐसे में आप वैसलीन को इफेक्टिडएरिया पर लगाएं. ये त्वचा को मुलायम बनाएगी. इसके अलावा आप वैसलीन को बल्का गर्म करके इसकी खूशबू को अंदर लें इससे भी राहत मिल सकती है.
यह भी पढे़ं: मुंबई में सोने और हीरे से तैयार हुआ 10 करोड़ रुपये का ये अनोखा सेब ,हर कोई करना चाहता है दीदार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us