/newsnation/media/media_files/2025/11/08/mumbai-diamond-apple-2025-11-08-12-23-19.jpg)
Mumbai Diamond Apple
Mumbai Diamond Apple: बाजार में आपने आम फल तो जरूर देखा होंगे लेकिन क्या आपने कभी 10 करोड़ का सेब देखा है? जी हां मुंबई में इन दिनों एक अनोखा सेब चर्चा का विषय बन गया है. ये एक ऐसा सेब है जिसकी कीमत 10 करोड़ बताया जा रहा है. यह कोई नॉर्मल फल नहीं बल्कि सोने और हीरे से बना आर्टवर्क है. इसे बनाने वाले कलाकार कोई और नहीं बल्कि मुंबई के मशहूर गोल्डमैन रोहित पिसाल है जिन्होंने अपनी बारीकी और कला से इसे तैयार किया है. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में उस सेब के बारे में बताते हैं.
सोने और हीरे से तैयार किया अनोखा एप्पल
यह कोई खाने वाला एप्पल नहीं बल्कि देखने और सराहने वाला एप्पल है. पूरी कलाकृति 18 कैरेटगोल्ड और 9 कैरेट 36 सेंट के डायमंड से तैयार की गई है. इसमें कुल 1396 छोटे-छोटे पीस का इस्तेमाल हुआ है जो इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं. सेब लगभग 29.8 ग्राम का है और हर हिस्से को बारीकी से तलाशा गया है जिससे यह पूरी तरह नेचुरल सेब जैसा दिखे.
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ दर्ज
रोहिसपिसाल के इस शानदार कलाकारी को पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है. इस ऐप्पल को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज किया गया है. यह उपलब्धि उनके लिए गर्व का विषय है उन्होंने भारतीय ज्वेलरी कला को एक नई पहचान दिलाई है. इस सेब को वर्ल्ड इंटरनेशनल जेमोलॉजिकलइंस्टीट्यूट से प्रमाणपत्र भी प्राप्त हुआ है जो इसकी असलियत की जानकारी देता है.
थाईलैंड के रॉयलपैलेस में हुआ प्रदर्शित
इस अनोखे एप्पल की खूबसूरती ने इंटरनेशनल लेवल पर भी लोगों का ध्यान खींचा है. वर्तमान में यह थाईलैंड के रॉयलपैलेस में प्रदर्शित किया जा रहा है, जहां इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि इसे वहां मुंह मांगी कीमत पर खरीदा जा रहा है. इस कारण यह भारतीय ज्वेलरी कला का ग्लोबलसिंबल बन गया है.
यह भी पढ़ें: कहीं आप भी तो बच्चों के हाथ में नहीं दे रहे Labubu डॉल! तो हो जाएं सावधान, नकली खिलौनों से दुनियाभर में बढ़ रहा खतरा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us