/newsnation/media/media_files/2025/11/08/fake-labubu-toys-2025-11-08-11-12-59.jpg)
Fake Labubu Toys
Fake Labubu Dolls:इस समय छोटे से दिखने वाले एक खिलौने ने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया है जिसका नाम है Labubu. ये एक ऐसा खिलौना है जो ना सिर्फ बच्चों बल्कि बड़ों का भी फेवरेट है. हर कोई इस डॉल के पीछे पागल है. दुकानें खाली हो रही हैं ऑनलाइन ऑर्डरवेटिंग में हैं और लोग इसकी एक झलक पाने के लिए लंबी लाइन में खड़े हैं. लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया में छोटे बच्चों के माता-पिता को इस डॉल को लेकर चेतावनी दी गई है कि वे अपने बच्चों के लिए नकली Labubuखिलौने न खरीदें. जांच में पाया गया है कि इन खिलौनों में खतरनाक मात्रा में Leadमौजूद है और ये दम घुटने का खतरा भी बढ़ा सकते हैं.
नकली Labubu से बच्चों की जान को खतरा
ऑस्ट्रेलिया की प्रितस्पर्धा और उपभोक्ता आयोग (ACCC) ने हाल ही मेंनकली Lububuडॉल को लेकर एक सेफ्टीअलर्ट जारी किया. एजेंसी ने कहा कि कई दुकानों पर मिलने वाले नकली खिलौनों को बच्चों से दूर रखें. इन नकली खिलौनों में छोटे-छोटे हिस्से जैसे आंखें, पैर और हाथ अलग किए जा सकते हैं, जिन्हें बच्चे गलती से निगल सकते हैं. कई खिलौनों की सिलाई इतनी खराब होती है कि वो जल्दी उधड़ जाती है. सबसे खतरनाक बात तो यह है कि इन नकली गुड़ियों में जहरीले रसायन जैसे लीड पाए गए हैं जो बच्चों की सेहत के लिए जानलेवा साबित हो सकता है.
नकली लाबूबू खिलौनों का कारोबार
लाबूबू खिलौनों का कारोबार अब अरबों में पहुंच चुका है. 2025 में पॉपमार्ट ने इस डॉल से करीब 5,592 करोड़ रुपये की कमाई की है. कंपनी को उम्मीद है कि साल के आखिर तक ये आंकड़ा 8,340 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. इस तेजी से बढ़ती डिमांड के चलते नकली खिलौनों की बाढ़ आ गई है. ब्रिटेन और यूरोप में ये नकली Lububu अब लोकल दुकानों और बाजार तक में बिक रहे हैं. असली Lububu खिलौनों की कीमत 85 हजार रुपये से लेकर 1.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. जिसकी वजह से लोग सस्ते दाम में नकली खिलौने खरीदने शुरू कर दिए है, लेकिन यही खिलौने बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं.
असली और नकली Lububu में फर्क कैसे पहचानें?
दांतों की करें गिनती
अगर आप अपने बच्चों के लिए Lububuडॉल खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप Lububu के कुल 9 दांतों की गिनती करें. असली Lububu के कुल 9 दांत होते हैं. नकली में दांतों की संख्या अलग होती है.
चेहरे की चमक से पहचानें
असली वाले Lububu का चेहरा हल्का गुलाबी होता है और उसकी चमक बिना तेज रोशनी वाली होती है. जबकि नकली डॉल का चेहरा ज्यादातर बहुत चमकदार या फीका होता है.
पैकेजिंग जांचें
इसके अलावा असली Lububu की बॉक्समैटफिनिश में होती है और उस पर QR कोड भी होता है. नकली बॉक्स चमकीली या धुंधली छपाई वाली होती है.
कपड़ों की सिलाई देखें
असली Lububu गुड्डे के कपड़े और एक्सेसरीज साफ-सुथरे और टिकाऊ होते हैं लेकिन नकली में टेढ़ी-मेढ़ी सिलाई और खराब फैब्रिक होता है. अगर आपका खिलौना इन सबमें फेल हो जाए तो वह नकली हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: अगर आप भी रहना चाहते हैं स्वस्थ, तो रोज सुबह अपनाएं बाबा रामदेव की ये आसान वार्मअप एक्सरसाइज, दिखेंगे फिट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us