वैलेंटाइन वीक में गर्लफ्रेंड के साथ Uttarakhand की इन जगहों पर जाएं, कम भीड़ वाले डेस्टिनेशन पर रोमांटिक पल बिताएं

Best places to visit on Valentine Week: अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ फरवरी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की है.

Best places to visit on Valentine Week: अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ फरवरी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की है.

author-image
Neha Singh
New Update
Best places to visit on Valentine Week

Best places to visit on Valentine Week

Best places to visit on Valentine Week: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. इस महीने आने वाले वैलेंटाइन वीक का प्यार के परिंदे पूरे साल इंतजार करते हैं. 7 फरवरी को रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है, जोकि 14 फरवरी तक चलता है. अगर आप अपनी  गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ फरवरी (best places to visit uttarakhand in february)में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की है. यहां हम आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको बेहद कम भीड़ मिलेगी. इतना ही नहीं यहां के नजारे आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे. यहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता पाएंगे. 

ऋषिकेश 

Advertisment

फरवरी में अगर आप उत्तराखंड जाने का प्लान बना रहे हैं तो ऋषिकेश जरूर जाएं. यहां न केवल आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी. वहीं मंदिरों के दर्शन सहित साहसिक खेलों का आनंद भी ले पाएंगे. यहां आपको रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, जिप-लाइनिंग, ट्रेकिंग, विशाल झूले और रॉक क्लाइम्बिंग जैसे खेलों का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. 

रानीखेत 

उत्तराखंड के रानीखेत को पहाड़ों की रानी के नाम से जाना जाता है. अगर आप उत्तराखंड जा रहे हैं तो वाया अल्मोड़ा जाकर रानीखेत जा सकते हैं. यहां आपको ऊंचे-ऊंचे पहाड़े तो देखने को मिलेंगे ही, इसके साथ ही वहां के खूबसूरत नजारे आपका मन मोह लेंगे. रानीखेत की हरियाली में आप अपने पार्टनर के साथ अच्छे फोटोज भी ले पाएंगे.

चंपावत 

अगर आप पहाड़ों की वादियों में अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताना चाहते हैं तो चंपावत आपके लिए बेस्ट रहेगा. आप दिल्ली से 7 से 9 घंटे की ड्राइव करके चंपावत पहुंच सकते हैं. यहां आप लोहाघाट झील देख सकते हैं. इसके अलावा चाय के बगान जा सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: शिमला-मसूरी नहीं हर हिल स्टेशन पर क्यों होता है मॉल रोड! यहां जानिए भारत का सबसे फेमस Mall Road

Best places to visit on Valentine Week best places to visit uttarakhand in february Uttarakhand Best Place best place in uttarakhand
Advertisment