शिमला-मसूरी नहीं हर हिल स्टेशन पर क्यों होता है मॉल रोड! यहां जानिए भारत का सबसे फेमस Mall Road

famous Mall Road: 18वीं शताब्दी के आस-पास मॉल रोड का इस्तेमाल सेना के रुकने की जगह के तौर पर किया जाता था. लेकिन अब ये tourists places बन गए हैं.

famous Mall Road: 18वीं शताब्दी के आस-पास मॉल रोड का इस्तेमाल सेना के रुकने की जगह के तौर पर किया जाता था. लेकिन अब ये tourists places बन गए हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
famous Mall Road

famous Mall Road

Mall Road: जब भी आप किसी हिल स्टेशन पर गए होंगे तो आपने वहां के मॉल रोड से शॉपिंग जरूर की होगी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हर हिल स्टेशन पर ये Mall Road क्यों होते हैं. यहां न केवल आपको शॉपिंग करने के लिए कई ऑप्शन मिल जाएंगे बल्कि स्ट्रीट फूड में भी गजब का स्वाद मिलेगा. ये मॉल रोड क्यों बनाए गए थे? या फिर भारत में सबसे ज्यादा फेमस मॉल रोड (famous Mall Road) किन जगहों पर हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

WhatsApp Image 2025-01-03 at 1.27.57 PM (1)

अंग्रेजों ने बनाए मॉल रोड

भारत में ज्यादातर मॉल रोड को अंग्रेजों ने बनवाया. भारत में इन्हें बनाने की शुरुआत 17वीं शताब्दी में हुई थी. 18वीं शताब्दी के आस-पास मॉल रोड का इस्तेमाल सेना के रुकने की जगह के तौर पर किया जाता था. लेकिन अब ये tourists places बन गए हैं. 

भारत में सबसे ज्यादा फेमस मॉल रोड

यूं तो हर हिल स्टेशन के मॉल रोड बेहद खास हैं. लेकिन अगर सबसे ज्यादा फेमस मॉल रोड की बात करें तो इसमें शिमला (Mall Road Shimla)का नाम सबसे ऊपर आता है. क्योंकि शिमला एक बेहद फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां अंग्रेजों के दौर में बनी कई ऐतिहासिक इमारतें भी आपको देखने के लिए मिल जाएंगी.

WhatsApp Image 2025-01-03 at 1.27.57 PM

द माल रोड, मसूरी

मसूरी माल रोड का नजारा आपको अंग्रेजों के जमाने में ले जाएगा. मॉल रोड यहां आने वाले यात्रियों के बीच काफी फेमस है, इसे दून घाटी के अद्भुत नजारों के साथ एक बेहद ही खूबसूरत हैंगआउट प्लेस माना जाता है.

WhatsApp Image 2025-01-03 at 1.27.58 PM

माल रोड, देहरादून

ये मॉल रोड वो जगह है, जहां आपको टेस्टी खाना और स्थानीय स्मृति चिन्ह देखने को मिल जाएंगे. ये घूमने और व्यस्त पर्यटन शहरों को देखने के लिए परफेक्ट जगह है.

चौरास्ता या मॉल, दार्जिलिंग

दार्जिलिंग में चौरास्ता या मॉल वह जगह है जहां आपको कुछ सबसे प्रतिष्ठित और प्राचीन दुकानें देखने को मिलेंगी. दार्जिलिंग का मॉल रोड भी एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है.

WhatsApp Image 2025-01-03 at 1.27.58 PM (1)

माल रोड, मनाली

अगर आप हिमाचली हस्तशिल्प खरीदना चाहते हैं, तो मनाली के मॉल रोड में कई शोरूम, ट्रेडिशनल ऊनी सामान आराम से दिख जाएंगे. मनाली का रोड भी लोगों के बीच काफी आकर्षक है.

माल रोड, नैनीताल

नैनीताल में माल रोड प्रसिद्ध नैनी झील के सामने है, यहां से नैनी झील में बोटिंग करते हुए लोगों को देख सकते हैं. यही नहीं, यहां के आसपास के पहाड़ मॉल रोड की शोभा को और बढ़ा देते हैं. 1.5 किमी लंबी ये सड़क मेपल के पेड़ों से अटी पड़ी है और पतझड़ के महीनों में बेहद शानदार दिखती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: नकली चीनी ! दूध-पनीर के बाद अब बाजार में बिक रही Plastic sugar, ऐसे करें मिनटों में पहचान

famous hill stations of north east india hill station Hill Stations Explosion at Londons Tower Hill Station best hill stations Top 5 Hill Stations in India Which 3 is famous as a hill station Famous Hill Stations In India mall road famous Mall Road
      
Advertisment