/newsnation/media/media_files/2025/10/18/diwali-puja-2025-2025-10-18-14-22-18.jpg)
Diwali Puja 2025 (File Image)
Diwali Puja 2025: दीपावली अंधकार पर प्रकाश की जीत और समृद्धि का प्रतीक है. इस पावन अवसर पर लोग अपने घर-परिवार के साथ मिलकर पूजा-अर्चना करते हैं और मां लक्ष्मी, भगवान गणेश तथा धन के देवताओं से आशीर्वाद मांगते हैं. पूजा के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले शुभ फूलों का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि सही फूलों का प्रयोग करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और घर में सुख तथा समृद्धि आती है. ऐसे में आइए जानते हैं पूजा में किन 5 फूलों को चढ़ाने की पीछे क्या महत्व है.
कमल
कमल को मां लक्ष्मी का प्रिय फूल माना जाता है. यह फूल शुभता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि पूजा में कमल अर्पित करने से घर में धन-समृद्धि बनी रहती है. इसके अलावा यह मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाने में भी सहायक माना जाता है.
गेंदा
वहीं अगर आप दिवाली पर गेंदा की माला या फूल अर्पित करते हैं तो गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहती है और सारी बाधाएं दूर होती हैं. यह फूल सफलता, समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए पूजा में जरूर शामिल किया जाता है.
गुलाब
गुलाब का फूल प्रेम, सौंदर्य और भक्ति का प्रतीक माना जाता है. गुलाब को सुरभि पुष्प कहकर देवी-देवताओं का प्रिय फूल माना गया है. इस फूल को पूजा में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश दोनों को अर्पित किया जा सकता है.
कनेर
कनेर के फूल को लक्ष्मी-पूजा में फलदायी माना गया है. इसे देवी-देवताओं को अर्पित करने से घर में सौभाग्य और शांति बनी रहती है. कनेर की खासियत यह है कि यह लंबे समय तक ताजा रहता है और पूजा स्थल की सुंदरता बढ़ाता है.
चमेली-मोगरा
चमेली या मोंगरा के फूल को पूजा में अत्यंत पवित्र माना जाता है. इसका उपयोग देवी-देवताओं के मंत्रोच्चारण और ध्यान के समय किया जाता है. इस फूल को अर्पित करने से मन की एकाग्रता बढ़ती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
क्यों शामिल करें ये पांच फूल?
इन पांचों फूलों कमल, गेंदा, गुलाब, कनेर और चमेली-मोंगरा को पारंपरिक रूप से दिवाली पूजा में शामिल किया जाता है. ये फूल माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को अर्पित करने के लिहाज़ से शुभ माने जाते हैं. इसके साथ-साथ यह घर में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का वास सुनिश्चित करते हैं.
मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय फूल
माना जाता है कि मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय फूल कमल है. कमल फूल पवित्रता, शुभता और समृद्धि का प्रतीक है. दिवाली पूजा में कमल का प्रयोग करने से देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में धन-समृद्धि आती है.इस दिवाली पूजा में इन फूलों को जरूर शामिल करें. आसान भाषा में कहें तो फूलों का सही चयन और अर्पण पूजा को भव्य बनाता है और घर-परिवार में सुख, शांति और खुशहाली लाता है.