/newsnation/media/media_files/2025/10/18/dhanteras-2025-2025-10-18-13-36-03.jpg)
Dhanteras 2025 (File Image)
Dhanteras 2025: आज 18 अक्टूबर 2025 को देशभर में धनतेरस का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस त्योहार का हिंदू धर्म में खास महत्व होता है. इस खास दिन पर भगवान धन्वंतरि के साथ मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है. इसके साथ ही आज के दिन सोना चांदी, झाड़ू, नमक के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति खरीदने का विधान है.
शास्त्रों के अनुसार, अगर आप अपने घर में लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति लेने या फिर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको खरीदते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि, इस दिन कैसी मूर्ति को खरीदना शुभ होता है…
मूर्ति खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान (Dhanteras 2025)
गणेश जी की सूंड
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप मार्केट में भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने गए है तो खरीदते वक्त इस बात का विशेष ख्याल रखें कि उनकी सूंड बांयी ओर झुकी हो. माना जाता है कि ऐसी मूर्ति को खरीदने से विशेष फल प्राप्त होता है.
गणेश जी मूषक पर सवार हों
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गणेश भगवान की ऐसी मूर्ति खरीदें, जिसमें वो मूषक पर सवार हों. साथ ही उनके हाथ में उनकी प्रिय मिठाई मोदक भी हो. माना जाता है कि ऐसी मूर्ति का पूजन करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं.
उल्लू पर न सवार हों मां लक्ष्मी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति कभी न खरीदें जिसमें वो उल्लू पर सवार हों. ऐसी मूर्ति घर-परिवार के लिए अशुभ मानी जाती है. इसके अलावा लक्ष्मी- गणेश की मूर्ति खड़ी मुद्रा में नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ये लक्ष्मी जी के जाने का प्रतीक मानी जाती है.
कमल पर विराजमान हो लक्ष्मी मां
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आप मूर्ति खरीदते समय ध्यान रखें की लक्ष्मी मां कमल पर विराजमान हो. मान्यता है कि ऐसी मूर्ति को खरीदना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि ऐसी मूर्ति का पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
अलग-अलग हो मूर्ति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कभी भी भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की जुड़ी हुई मूर्ति न खरीदें. हमेशा अलग-अलग ही मूर्ति खरीदना चाहिए. क्योंकि जुड़ी हुई मूर्ति को घर में लाना दोष पूर्ण माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Tips: मुंह की बदबू नहीं ले रही जानें का नाम? तो आचार्य बालकृष्ण के बताए इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा