/newsnation/media/media_files/2025/03/03/T1XUq2DZNTT2gCzOS72Y.jpeg)
Ramadan Mehndi Design Photograph: (news nation)
Ramadan Mehndi Design: रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस दरमियान लोग रोजे रखकर इबादत करते हैं. इसे आध्यात्मिकता और संयम का प्रतीक माना जाता है. मुस्लिम घरों में ईद-उल-फितर की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. इस महीने महिलाएं हाथों को मेहंदी से सजाती हैं. अगर आप भी अपने लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काम का है. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जो इन दिनों फैशन में हैं. साथ ही इन्हें लगाना भी बेहद आसान है.
रमजान मेहंदी डिजाइन (Ramadan back hand mehndi design)
अगर आप रमजान के महीने में सिंपल मेहंदी लगाना चाहती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. इसके अलावा आप बैक हैंड पर छोटा सा चांद बीच में बनाकर इसके आसपास बेल की डिजाइन बना सकती हैं.
हाफ हैंड मेहंदी डिजाइन (half hand mehndi design)
हाफ हैंड भरे हुए डिजाइन की बैक हैंड मेहंदी भी आपके हाथों की सुंदरता को बढ़ाएगी. इसके अलावा आप फिंगर पर हैवी मेहंदी लगा सकती हैं. बैक हैंड मेहंदी लगाने के लिए पहले कुछ फ्लावर की डिजाइन बनाएं. इसके बाद आसपास पत्तियों से सजाएं. इसी तरह की मेहंदी फ्रंट हैंड पर भी आप लगा सकती हैं.
मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन (Minimalist Mehndi Design)
इन दिनों मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में है. इसे आप बड़ी आसानी से हाथों पर सजा सकती हैं. इस तरीके से फिंगर पर डिजाइन बनाकर बीच में हाफ मून शेप की डिजाइन बनाकर खूबसूरत सी मेहंदी लगा सकती हैं.
मून डिजाइन बैक हैंड मेहंदी (Moon Design Back Hand Mehndi)
रमजान के लिए मून डिजाइन बैक हैंड मेहंदी हमेशा महिलाओं की पसंदीदा रहती है. इसमें आप सिंपल सी मून डिजाइन की मेहंदी लगा सकती हैं.ऑफिस गोइंग गर्ल्स या वूमेन पर इस तरह की सिंपल मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगेगी.
क्रिस-क्रॉस पैटर्न मेहंदी डिजाइन (Criss-cross pattern mehndi design)
अगर आप कुछ डिफरेंट डिजाइन खोज रहे हैं तो आपके लिए क्रिस-क्रॉस पैटर्न मेहंदी डिजाइन परफेक्ट रहेगी. इसमें आप इस तरह से स्क्वायर पैटर्न की मेहंदी बनाएं. बीच में एक राउंड सर्कल बनाकर डिजाइन दें और उंगलियों पर भी बारीक भरी हुई मेहंदी लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: गले की शेप के हिसाब से एथनिक या वेस्टर्न आउटफिट के साथ ऐसे पहनें चोकर नेकलेस, यहां से लें स्टाइलिंग टिप्स