/newsnation/media/media_files/2025/11/28/turmeric-for-liver-health-2025-11-28-10-30-28.jpg)
Turmeric for Liver Health
Turmeric for Liver Health: हल्दी भारतीय रसोई का सबसे जरूरी मसाला है. यह न सिर्फ खाने को रंग और स्वाद देती है, बल्कि कई औषधीय गुणों से भरपूर भी होती है. चोट लगने से लेकर सर्दी-खांसी तक, हल्दी का इस्तेमाल दादी-नानी के घरेलू नुस्खों में हमेशा से देखा गया है. लेकिन हल्दी का एक बड़ा फायदा है लिवर की सेहत को बेहतर बनाना. आचार्य बालकृष्ण ने हाल ही में अपनी पोस्ट में बताया कि हल्दी शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग लिवर को साफ और एक्टिव रखने में खास भूमिका निभाती है. चलिए आपको बताते हैं लिवर के लिए हल्दी क्यों फायदेमंद है और इसका सेवन कैसे करें?
लिवर के लिए क्यों फायदेमंद है हल्दी?
आचार्य बालकृष्ण के अनुसार हल्दी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है. इसमें मौजूद करक्यूमिन टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है. यह लिवर की कोशिकाओं की रक्षा करता है और सूजन को कम करता है. इस वजह से हल्दी को आयुर्वेद में लिवर का प्राकृतिक टॉनिक माना गया है.
आचार्य बालकृष्ण से जानें हल्दी के फायदे
- लिवर की कार्यक्षमता बढ़ती है
- पाचन मजबूत होता है
- शरीर डिटॉक्स तेजी से करता है
- लिवर हल्का और एक्टिव महसूस होता है
- फैटी लिवर का खतरा कम होता है
- हल्दी बिना साइड इफेक्ट के लिवर को साफ और मजबूत बनाने में मदद करती है, अगर इसे सही मात्रा में लिया जाए.
View this post on InstagramA post shared by Acharya Balkrishna (@acharya_balkrishna)
हल्दी का सही सेवन कैसे करें?
आचार्य बालकृष्ण का सुझाव है कि रात को एक छोटी चम्मच हल्दी गर्म दूध में मिलाकर पीने से लिवर को लाभ मिलता है. ध्यान रखें हल्दी की अधिक मात्रा पेट में जलन, गैस या असहजता पैदा कर सकती है.
किन लोगों को सावधान रहना चाहिए?
- जिनमें पित्त बढ़ने या एसिडिटी की शिकायत रहती है
- जिन्हें गॉलब्लैडर स्टोन की समस्या है
- जो ब्लड थिनर दवाएं लेते हैं
- प्रेग्नेंट महिलाएं अधिक सेवन न करें
- जिन्हें हल्दी से एलर्जी या रैशेज की समस्या होती है
- ऐसे लोग हल्दी लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: पेट में ज्यादा गैस बनने से हो सकती है ये बीमारी, फंसी हुई गैस निकालने के लिए दबाना चाहिए ये प्वॉइंट्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us