/newsnation/media/media_files/2025/12/03/acharya-balkrishna-tips-2025-12-03-10-44-17.jpg)
Acharya Balkrishna Tips (Instagram)
Acharya Balkrishna Tips: आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने लाइफस्टाइल और खान-पान पर ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसकी वजह से चेहरे की स्किन खराब होने लगती है. त्वचा के दाग-धब्बे दूर करने के लिए बाजार में बहुत से प्रोडक्ट्स मौजूद है जो स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में अगर आप अपनी स्किन को दाग-धब्बे और झुर्रियों से बचाना चाहते हैं, तो आचार्य बालकृष्ण से जानें आयुर्वेदिक नुस्खे.
आचार्य बालकृष्ण के आयुर्वेदिक नुस्खे
आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि लोग अपनी स्किन के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप झुर्रियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मसूर के दाल का फेस पैक बना सकते हैं. इस फेस पैक से आपकी स्किन 1 हफ्ते में ही चमकने लगेगी. मसूर दाल में विटामिन बी कॉम्लेक्स, आयरन और पोटेशियम जैसे खनिज पाए जाते हैं जो त्वचा को चमकदार बनाते हैं और त्वचा की रंगत को एक समान बनाते हैं. ऑयली स्किन वालों के लिए मसूर की दाल का फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है.
मसूर दाल फेस पैक कैसे बनाएं? (How To Make Masoor Dal Face Pack)
मसूर दाल का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आपको किचन में मौजूद कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे-
1 कटोरी-मसूर की दाल
1 कप- दही
1 चम्मच- हल्दी पाउडर
1 गिलास-पानी
मसूर दाल फेस पैक बनाने का तरीका
अगर आप अपनी स्किन को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो सबसे पहले मसूर दाल के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़े बाउल में 1 गिलास पानी और 1 छोटी कटोरी से मसूर की दाल को भिगोकर छोड़ दें. कम से कम रातभर मसूर की दाल को पानी में भिगोएं रखें ताकि वह सॉफ्ट हो जाए. सुबह पानी छानकर मसूर की दाल को ग्राइंडर में पीस लें. पीसी हुई मसूर की दाल में दही, हल्दी का पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें. अगर आपका पेस्ट थोड़ा गाढ़ा लगता है तो इसमें जरूरत के हिसाब से पानी मिलाएं. आपका मसूर की दाल की फेस पैक तैयार हो चुका है.
यह भी पढ़ें: क्या है Couple Therapy और शादीशुदा जोड़े को कब पड़ती है इसकी जरूरत? यहां जानें सबकुछ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us