सर्दियों में रसोई को गर्म करने की निंजा टेक्निक, ठंड में खाना बनाते समय नहीं ठिठुरेंगे हाथ

How to keep kitchen warm in winter: ऐसे में कभी उनके हाथ ठिठुरने लग जाते हैं तो कभी शरीर में कंपकपी आ जाती है. आने वाले दिनों में सर्दी का सितम बढ़ने वाला है.

author-image
Neha Singh
New Update
How to keep kitchen warm in winter

How to keep kitchen warm in winter

How to keep kitchen warm in winter: सर्दियों में किसी का भी कंबल से निकलने का या पानी में हाथ डालने का मन नहीं होता है. लेकिन मजबूरी में घर की महिलाओं को दोनों टाइम का खाना और सुबह-शाम का नाश्ता बनना पड़ता है. ऐसे में कभी उनके हाथ ठिठुरने लग जाते हैं तो कभी शरीर में कंपकपी आ जाती है. आने वाले दिनों में सर्दी का सितम बढ़ने वाला है. अगर आप भी इस सर्दी में अपनी किचन को गर्म करना चाहती हैं ताकि खाना बनाते समय आपको ज्यादा दिक्कत न हो तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आप सर्दियों में रसोई को गर्म रख सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. 

Advertisment

– ऐसे में किचन को गर्म रखने के लिए और बाहर से ठंडी हवा न आने पाए, इसके लिए आप खिड़कियां तो बंद करके रखे हीं, साथ ही सीलिंग की तरफ कुछ घरों में गोल-गोल होल से बने होते हैं. उसे खुला ना छोड़ें. उसमें पेपर का बॉल बनाकर घुसा दें, ताकि ठंडी हवा ना आए अदंर.

- बाहर से ठंडी हवा दरवाजे, खिड़कियों को बंद करने के बाद भी आते हैं ऐसे में आप दरवाजों, खिड़कियों के किनारों पर सेलो टेप चिपका दें ताकि हवा ना रिसती रहे.

– घर में मोटे और डार्क रंग के पर्दे लगाएं, इससे भी किचन में फर्क पड़ेगा. खासकर रात में खाना बनाते समय दरवाजे ना खोलें. धुआं निकालने के लिए एग्जॉस्ट फैन चलाएं. पर्दे किचन में लगाएं तो चमकीले, डार्क रंग, मोटे और स्पॉन्जी फैब्रिक का इस्तेमाल करें. इससे ठंड का अहसास कम होगा.

– फर्श पर आप चटाई या फिर कालीन बिछा दें. सर्दियों में तो आप कालीन पूरे घर में भी बिछा सकते हैं. इससे भी ठंड का अहसास नहीं होगा. बच्चों को भी ठंड से बचाने के लिए ये सेफ है.

– घर और किचन में वॉर्म लाइटिंग लगाएं. ऐसी लाइटिंग सर्दियों में किचन और अन्य कमरे को गर्म रखने के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

– किचन में जाने से कुछ देर पहले ब्लोअर, या हीटर ऑन करके छोड़ दें ताकि जब आप खाना बनाने के लिए जाएं तो गर्म महसूस हो.

– खिड़कियों और दरवाजे को आप बबल रैप और कार्डबोर्ड से भी कवर कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मौत वाला गुस्सा! ज्यादा क्रोध गला रहा शरीर का ये अंग, खतरनाक आदत सेहत कर रही बर्बाद

sardiyon me ghr kaise garam rakhen sardiyon me rasoi ko garam kaise rakhen Trick to heat kitchen in winter
      
Advertisment