Trendy Sling Bags for Womene: स्लिंग बैग इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. इनकी खासियत ये है कि इन्हें कहीं भी कैरी किया जा सकता है. इसमें लड़कियां और महिलाएं अपने काम की छोटी मोटी चीजें आसानी से रख सकती हैं. ये न केवल मजबूत होते हैं बल्कि दिखने में रिच लुक देते हैं. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को उसके बर्थडे पर कुछ गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो ये बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. इसे वो एथनिक और वेस्टर्न कपड़ों के साथ कैरी कर सकती है. इसमें कई वैराइटी होती हैं. इसे आउटिंग या शॉपिंग के लिए कैरी किया जा सकता है. ये हर तरह के आउटफिट के साथ मैच किया जा सकता है. यह काफी लाइटवेट होता है. सबसे अच्छी बात ये है कि इन बैग कि रेंज कम बजट से शुरू होती है. इससे आपकी पॉकेट पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
कूल लुक स्लिंग बैग (cool look sling bag)
अगर आपकी गर्लफ्रेंड को वेस्टर्न लुक कैरी करना पसंद है तो आप उसे कूल प्रिंटेड डिजाइन वाले स्लिंग बैग दे सकते हैं. इसमें आपको कई तरह के स्ट्रैप वाले और काफी तरह के प्रिंट देखने को मिल जाएंगे. ये आपको मार्केट से लेकर ऑनलाइन साइट पर करीब 300 रुपये से लेकर 600 रुपये में मिल जाएगा.
लेदर स्लिंग बैग (leather bag)
लेदर हमेशा फैशन में रहता है. लेदर बैग आपको 500 रुपये से लेकर 1200 रुपये में मिल जाएगा. लेदर की क्वालिटी के हिसाब से इसके रेट कम ज्यादा हो सकते हैं. साथ ही आपको अलग-अलग वैरायटी और डिजाइन भी इसमें मिल जाएंगे.
स्टोन वर्क स्लिंग बैग (stone work sling bag)
पार्टी के लिए स्टोन वर्क स्लिंग बैग अच्छे रहेंगे. इसमें कई फैंसी डिजाइन आपको मिल जाएगी. ये किसी भी पार्टी वियर आउटफिट के साथ कैरी किए जा सकते हैं. स्टोन वर्क वाला स्लिंग बैग आपको मार्केट में लगभग 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा.
पर्ल डिजाइन स्लिंग बैग (pearl work sling bag)
अगर आपकी गर्लफ्रेंड हैंडमेड वर्क की शौकीन है तो आप उसे पर्ल डिजाइन वाला स्लिंग बैग गिफ्ट कर सकते हैं. ये वेस्टर्न वियर से लेकर इंडियन वियर तक के साथ अच्छा लगेगा. इसकी कीमत 300 रुपये से शुरु होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: दुल्हन बनने से पहले सीख लें ये ट्रेंडी आई मेकअप हैक्स, आंखें दिखेंगी बड़ी और खूबसूरत