Eye MakeUp Tips: शादी-पार्टी का दौर चल रहा है. ऐसे में अगर आपकी शादी होने वाली है या फिर आप किसी की शादी में शामिल होने जा रही हैं तो आपको ट्रेंडी आई मेकअप हैक्स जरूर पता होने चाहिए. इससे आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखेंगी. इसके साथ ही आपको अट्रैक्टिव लुक मिलेगा. आजकल कई सारे लोग ऑनलाइन चीजों को देखते हैं, इसके बाद मेकअप लुक को क्रिएट करने की कोशिश करते हैं. वहीं बहुत सारी महिलाएं पार्लर में जाकर मेकअप करवाना पसंद करती हैं. लेकिन आप घर पर भी बड़ी आसानी से आई मेकअप कर सकती हैं.
नो मेकअप लुक
इसकी खासियत ये है कि इसमें बहुत सिंपल लुक मिलता है. आंखों पर ओवर मेकअप नहीं दिखाई देता है. दिन के लिए ये परफेक्ट रहेगा. इसे क्रिएट करने में भी कम समय लगता है. किसी भी फंक्शन के लिए ये बेस्ट रहेगा. आप आसानी से इसे क्रिएट कर सकती हैं. बेहद कम प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हुए इसे किया जा सकता है. इसे करने के लिए बेस को सिंपल रखें. इसके बाद लाइट कलर से अपनी आंखों को हाइलाइट करें. सभी चीजों को मेकअप फिक्सर से सेट करें. आपका नो मेकअप लुक तैयार है. खास बात ये है कि ये हमेशा ट्रेंड में रहता है.
बोल्ड मेकअप लुक
अगर आप किसी पार्टी में जाने वाली हैं तो उसके लिए ये अच्छा ऑप्शन है.ये भी अक्सर ट्रेंड में रहता है. इसे करने के बाद आपका लुक सबसे अलग दिखने लगेगा. बोल्ड आई मेकअप करने के लिए सबसे पहले बेस को सिंपल रखें. इसके बाद बोल्ड कलर को अप्लाई करें. इसके बाद अच्छे से इसे हाइलाइट करना है. ऐसा करने से आपका मेकअप लुक अच्छा दिखने लगेगा. एक्ट्रेस अक्सर इस लुक में नजर आती हैं. इसे क्रिएट करने में समय भी कम लगता है. साथ ही आपके पार्लर जाने के पैसे बच जाते हैं.
स्मोकी कैट आई मेकअप
इस साल स्मोकी कैट आई मेकअप काफी ट्रेंड में है. ये मेकअप नाइट आउट और पार्टी के लिए बेस्ट होता है. इसमें कुछ लोग डर्मेटिक आंखों को क्रिएट करना पड़ता है. इसे करने के लिए आईलाइनर से कैट आई मेकअप लुक क्रिएट करता है. इस तरह के मेकअप को करना भी काफी आसान होता है. इसे करने के लिए कम कलर का इस्तेमाल होता है.
शिमर आई मेकअप लुक
नई नवेली दुल्हन अगर किसी बड़े शादी-फंक्शन में जाने की प्लानिंग कर रही है तो उसके लिए ये लुक शानदार रहेगा. इससे आपका लुक और भी ज्यादा सुंदर नजर आएगा. शिमर आई मेकअप करने के लिए बेस को सिंपल रखें. इसके बाद आंखों को अच्छे से हाइलाइट करें. इससे पूरा लुक सुंदर दिखेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: लड़कियां High Heels पहनते समय अपनाएं ये टिप्स, दिखेंगी स्टाइलिश नहीं होगा पैरों में दर्द