भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

लड़कियां High Heels पहनते समय अपनाएं ये टिप्स, दिखेंगी स्टाइलिश नहीं होगा पैरों में दर्द

Fashion Tips: कुछ लड़कियां किसी खास मौके पर इन्हें पहनना पसंद करती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो कई बार इसमें कंफर्टेबल नहीं हो पाती हैं. लेकिन आप इस समस्या को दूर कर सकती हैं.

Fashion Tips: कुछ लड़कियां किसी खास मौके पर इन्हें पहनना पसंद करती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो कई बार इसमें कंफर्टेबल नहीं हो पाती हैं. लेकिन आप इस समस्या को दूर कर सकती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
High Heels

High Heels Photograph: (news nation)

Fashion Tips: हाई हील्स आजकल लड़कियों के लिए फैशन स्टेटस बन चुकी हैं.स्टाइलिश दिखने और कॉन्फीडेंट बूस्ट करने के लिए महिलाएं ट्रेडिंग हाई हील्स पहनती हैं. कुछ लड़कियां डेली लाइफ में हील्स कैरी करती हैं. वहीं कुछ किसी खास मौके पर इन्हें पहनना पसंद करती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो कई बार इसमें कंफर्टेबल नहीं हो पाती हैं. हील्स पहनने के बाद उन्हें थोड़ी देर बाद ही पैरों में दर्द और खिंचाव होने लगता है.ऐसे में वो न केवल असहज हो जाती हैं बल्कि हील्स को जल्दी से जल्दी पैरों में से उतारने की कोशिश करती हैं. लेकिन आप कुछ टिप्स अपनाकर इन परेशानियों से बच सकती हैं. इसके साथ ही अपने लुक को इंनहेंस भी कर सकती हैं. 

Advertisment

Pumps Heels से करें शुरूआत

अगर आपको हील्स पहनने की आदत नहीं है तो आप पम्प्स हील्स (Pumps Heels) पहनने से शुरुआत करें. पम्प्स हमेशा ट्रेंड में रहती हैं. इसकी खासियत ये है कि पम्प्स लगभग सभी ड्रेसों पर स्टाइलिश लगते हैं. शुरूआत दिनों में हील्स पहनने के लिए हमेशा 2-3 इंच लम्बी हील ही खरीदें. हील्स की आदत पड़ने पर आप 4-5 इंच लम्बी हील्स को ट्राई कर सकती हैं. 

पैर दर्द से बचने के लिए सही साइज खरीदें 

अगर आप हाई हील्स पहनने के बाद पैर के दर्द से बचना चाहती हैं तो इन्हें खरीदते समय अपने पैरों के साइज पर ध्यान देना न भूलें. इसके लिए किसी अच्छे ब्रांड की हाई हील्स का ही चुनाव करें. अपने साइज के मुताबिक ब्रांडेड हाई हील्स पहनना आपके लिए काफी कंफर्टेबल साबित हो सकता है.

धीरे-धीरे शुरू करें प्रैक्टिस

अगर आपने कभी हाई हील्स नहीं पहनी हैं तो शुरुआत में इन्हें थोड़ी-थोड़ी देर पहनने की आदत डालें. इससे आपका कॉन्फीडेंस भी बढ़ने लगता है. इसलिए किसी मौके पर हाई हील्स पहनने के पहले इसे घर पर पहनकर प्रैक्टिस कर लें. साथ ही हाई हील्स पहनने से पैरों में दर्द होने पर पैरों की सिकाई करें.

पेंसिल की जगह खरीदें ब्लॉक हील

अगर आपको हाई हील्स पहनने की आदत नहीं है तो शुरुआत में पेंसिल की जगह ब्लॉक हील खरीदें. ब्लॉक हील्स काफी आरामदायक होती है. पहली बार में पेंसिल हील पहनना खतरनाक हो सकता है. साथ ही हील्स पहनने के बाद अंगूठे के बजाए एड़ी पर जोर देते हुए चलने का प्रयास करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: दीपिका और आलिया की तरह प्रेग्नेंसी में स्टाइलिश दिखने के लिए फॉलो करें ये फैशन टिप्स

fashion news in hindi latest Fashion News in hindi Latest Indian Fashion Trends Indian Fashion Trends Latest Trends In Fashion India New Indian Fashion Trends High Heels For Women
      
Advertisment