Trendy Hairstyles for women: साल 2024 में लड़कियों के हेयर स्टाइल में बहुत सारी क्रिएटिविटी और नयापन देखने को मिला. इस साल लड़कियों और महिलाओं ने अपने खास दिन या फिर शादी-पार्टी में बालों को ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच दिया. कुछ hair style और HAIRCUTS लड़कियों में सबसे ज्यादा पॉपुलर और ट्रेडिंग रहे. अगर आप भी अपने लिए कुछ यूनिक हेयर स्टाइल सर्च कर रही हैं तो यहां हम आपके लिए 4 ऐसे ही हेयर स्टाइल लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आने वाले हैं.
स्लीक बन हेयरस्टाइल
साल 2024 में स्लीक बन हेयरस्टाइल को लड़कियों ने खूब पसंद किया. इस स्टाइल की खासियत ये है कि आप इसे सूट, ड्रेस और साड़ी किसी के साथ बना सकती हैं. इस हेयर स्टाइल में कियारा से लेकर करीना तक दिखाई दीं. दीपिका और करीना सूट के साथ जबकि कियारा ने साड़ी के साथ ये हेयर स्टाइल बनाया था.
हाफ ओपन हेयर
लड़कियों में इस साल हाफ ओपन हेयर स्टाइल का भी खूब क्रेज देखने को मिला. आलिया, आथिया सेट्टी और अन्नया पांडे ने वेडिंग फंक्शन में सूट के साथ इस हेयर स्टाइल को बनाया. आप भी इसे ट्राय करके अपने पूरे लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.
सॉफ्ट वेवी बन
सॉफ्ट वेवी बन हेयर स्टाइल भी इस साल बहुत पॉपुलर और ट्रेंडिंग रहा. इस स्टाइल की खासियत ये है कि ये देखने में बहुत क्लासिक और एलिगेंट लगता है. इसमें सॉफ्ट वेवी हेयर के साथ एक लो या हाई बन तैयार किया जाता है. इसके बाद इसे डेकोरेटिव हेयर पिन्स या फ्लोरल एम्बेलिशमेंट्स के साथ सजाया जाता है. शादी-पार्टी के लिए यह परफेक्ट है.
हाई पोनीटेल फ्लोरल डेकोरेशन
अगर आपकी नई शादी हुई है तो आप इसे जरूर ट्राई करें. हाई पोनीटेल दुल्हन को मॉडर्न लुक का टच देता है. पोनीटेल को कई तरीके से स्टाइलिश बनाया जा सकता है. इसमें आप फ्लोरल डेकोरेशन, रिबन या ज्वैलरी ऐड कर सकती हैं. ईवनिंग पार्टी के लिए यह लुक हर आउटफिट के साथ बहुत अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ें: SuperHot दिखने के लिए पहनें सेलेब्स जैसे ब्लाउज, यहां देखें Latest blouse designs की फोटोज