Trending Jewellery Design: शादियों में लगना है क्लासी, तो ट्राई करें ये ट्रेडिंग ज्वेलरी, इन एक्ट्रेसेस से लें इंस्पीरेशन

Trending Jewellery Design: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में महिलाएं अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए एक से बढ़कर एक ज्वेलरी खरीदती हैं. अगर आप भी बेहतरीन ज्वेलरी ढूंढ रही हैं तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट डिजाइन लेकर आएं है.

Trending Jewellery Design: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में महिलाएं अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए एक से बढ़कर एक ज्वेलरी खरीदती हैं. अगर आप भी बेहतरीन ज्वेलरी ढूंढ रही हैं तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट डिजाइन लेकर आएं है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Trending Jewellery Design

Trending Jewellery Design

Trending Jewellery Design: शादियों का सीजन शुरु हो चुका है. ऐसे में महिलाएं शादी में शामिल होने के लिए तैयारियों में जुट जाती है. शादियों के कुछ खास फंक्शन जैसे हल्दी, संगीत, महंदी में खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं खास तैयारी करती हैं. साथ ही अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए एक से बढ़कर एक ट्रेडिंग ज्वेलरी खरीदती है. अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में खूबसूरत दिखना चाहती है तो आप इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पीरेशन लेकर ट्रेडिंग ज्वेलरी ट्राई कर सकती है जिसे पहने के बाद आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे. 

Advertisment

ट्राई करें ये ट्रेडिंग ज्वेलरी 

ग्रीन कलर की पोलकी ज्वेलरी

अगर आप शादी में जाने की तैयारी कर रही हैं और कुछ ट्रेडिंग ज्वेलरी की तलाश में है तो आप अदिति राव की ये ग्रीन कलर की पोलकी ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं. इसमें एक चोकर सेट दिया गया है और एक 2 लेयर वाला नेकलेस है. दोनों को अदिति ने काफी एफर्टलेसली कैरी किया है. इन नेकलेस के साथ अदिति ने स्टड इयरिंग्स पहनें है. इस नेकलेस के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग बैंगल्स पहनें हैं. 

Trending Jewellery Design (2)

ग्रीन और मरून कलर का नेकलेस

शादियों के सीजन में लहंगे और साड़ी के साथ कुंदन के नेकलेस भी काफी अच्छे लगते हैं. आप माधुरी दीक्षित की ये ग्रीन और मरून कलर का नेकलेस पहन सकती है. ये लहंगे के साथ काफी सूट करेगा. इस हैवी नेकलेस के साथ उन्होंने स्टड इयररिंग्स पहनें हैं. 

Trending Jewellery Design (3)

एडी स्टोन के नेकलेस

इसके अलावा आजकल एडी स्टोन के नेकलेस भी काफी पसंद किए जा रहे हैं जो सिल्वर कलर की वर्क वाले आउटफिट के साथ काफी सूट किए जाते हैं. इसमें पर्ल का भी टच दिया गया है. इस नेकलेस के साथ सोनारिका भदौरिया ने मैचिंग इयरिंग्स पहनें हैं जो काफी प्यारे लग रहे हैं. 

Trending Jewellery Design (4)

मल्टी कलर की ज्वेलरी 

कुंदन और पर्ल के साथ अन्नया पांडे का ये नेकलेस काफी एलिगेंट लुक दे रहा है. इसे आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं. इस नेकलेस में ग्रीन, मरून और ब्लू का टच दिया गया है. इस हैवी नेकलेस  के साथ भी स्मॉल इयरिंग्स दिए गए हैं. 

Trending Jewellery Design (5)

पर्ल डिजाइन का हैवी नेकलेस

प्रियंका चोपड़ा का ये नेकलेस भी काफी वायरल हुआ है. उन्होंने पर्ल डिजाइन का हैवी नेकलेस  पहना है जिसमें उन्होंने एक चोकर सेट पहना है. इसके साथ एक और 3 लेयर वाला नेकलेस कैरी किया है. इस हैवी नेकलेस के साथ उन्होंने स्टड इयररिंग्स पहने हैं जो गोल्डन कलर के आउटफिट के साथ काफी अच्छा लुक देंगे. 

Trending Jewellery Design (1)

ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस 

वहीं जाह्नवी कपूर का ये नेकलेस काफी हटकर है. इसमें स्टोन के साथ ही ऑक्सीडाइज्ड का टच दिया गया है. इस नेकलेस को आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं. इसके साथ मैचिंग इयरिंग्स हैं जो लुक को और भी इंहेस कर रहे हैं. आप इस ज्वेलरी को शादी में पहन सकती है. 

Trending Jewellery Design (6)

यह भी पढे़ं: सर्दियों में सूखने लगे हैं होंठ तो सिर्फ इन 2 चीजों से घर पर बनाएं नेचुरल लिप टिंट, होंठों को रखें नरम और गुलाबी

Lifestyle News Fashion tips latest lifestyle news New Jewellery Design Latest Jewellery Design Jewellery Design Trending Jewellery Design
Advertisment