सर्दियों में सूखने लगे हैं होंठ तो सिर्फ इन 2 चीजों से घर पर बनाएं नेचुरल लिप टिंट, होंठों को रखें नरम और गुलाबी

Winer Care Tips: सर्दियों में होंठ सूखते हैं? सिर्फ चुकंदर और घी से घर पर नेचुरल लिप टिंट बनाएं. ये होंठों को गुलाबी और मुलायम बनाता है. जानें आसान तरीका.

Winer Care Tips: सर्दियों में होंठ सूखते हैं? सिर्फ चुकंदर और घी से घर पर नेचुरल लिप टिंट बनाएं. ये होंठों को गुलाबी और मुलायम बनाता है. जानें आसान तरीका.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Winter Care Tips

Winter Care Tips

Winer Care Tips: सर्दियों में होंठ फटना और सूखना बहुत आम बात है. ठंडी हवा और शरीर में कम नमी की वजह से होंठ जल्दी रूखे हो जाते हैं. इस परेशानी से महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी परेशान रहते हैं. कई लोग लिप बाम, टिंट या लिपस्टिक खरीदते हैं, लेकिन इनमें मौजूद कैमिकल्स कभी-कभी होंठों को लंबे समय में नुकसान पहुंचा देते हैं. ऐसे में घर पर बना हुआ नेचुरल लिप टिंट एक अच्छा ऑप्शन है. यह न सिर्फ होंठों को रंग देता है, बल्कि उन्हें नमी भी प्रदान करता है.

Advertisment

सिर्फ 2 चीजों से  बनकर तैयार होगा ये देसी टिंट

चुकंदर सर्दियों में आसानी से उपलब्ध होता है. इसमें प्राकृतिक लाल रंग होता है, जो होंठों पर लगाने पर बहुत ही सुंदर टिंट देता है. इसके साथ अगर घी मिलाया जाए तो होंठों को बढ़िया नमी मिलती है और वे ज्यादा मुलायम बनते हैं.

घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल बीटरूट टिंट

अगर सर्दियों में आपके होंठ रुखे और बेजान हो गए है तो आप अपने होंठों को नरम रखने के लिए घर पर नेचुरल लिप टिंट बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक ताजा चुकंदर लें. उसे धोकर बारीक कद्दूकस करें. अब कद्दूकस किए चुकंदर को एक कॉटन कपड़े में डालें और उसका रस निचोड़ लें. एक छोटी कटोरी में यह रस डालें और इसमें एक चम्मच घी मिलाएं. अच्छी तरह मिलाकर इसे गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब इस मिश्रण को किसी छोटे कांच के कंटेनर में स्टोर कर लें. यह टिंट 1 से 2 महीने तक आराम से चल सकता है.

इस तरह लगाएं लिप टिंट

इस टिंट को लगाना भी बहुत आसान है. सबसे पहले आप उंगली की मदद से थोड़ी मात्रा में टिंट को होंठों पर लगाएं. इसे 15–20 मिनट लगा रहने दें. बाद में कॉटन से साफ कर लें. यदि आप चाहें तो इसे रातभर भी लगा सकते हैं. सुबह होंठ मुलायम और स्वाभाविक रूप से गुलाबी नजर आएंगे. पुरुष भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं, बस मात्रा थोड़ी कम रखें. अगर आप इसे रोजाना इस्तेमाल करेंगे, तो कुछ दिनों में ही फर्क नजर आएगा. होंठ सॉफ्ट, गुलाबी और नेचुरल दिखेंगे बिना किसी साइड इफेक्ट के. 

यह भी पढ़ें: Miss Universe 2025: किस बीमारी का शिकार हुई थीं मिस यूनिवर्स फातिमा बॉश? कुछ ऐसा था अनुभव

Lifestyle News latest lifestyle news winter lip care tips in hindi Winter Lip Care Tips natural beauty tips Winter Lip Care homemade lip tint
Advertisment