World Heritage Day 2025: भारत की वो UNESCO साइट्स जो किसी खजाने से कम नहीं, एक का नाम तो आपने शायद ही सुना हो
World Heritage Day 2025: मौजूदा समय में जहां हम ट्रेंड और रिल्स के पीछे भाग रहे हैं. वहीं कुछ जगहें ऐसी हैं, जो हमें इतिहास के अनछुए और अनसुने पहलू को दिखाती हैं. ये साइट्स भारत की कम लोकप्रिय लेकिन शानदार वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की लिस्ट में शामिल हैं.
World Heritage Day 2025: मौजूदा समय में जहां हम ट्रेंड और रिल्स के पीछे भाग रहे हैं. वहीं कुछ जगहें ऐसी हैं, जो हमें इतिहास के अनछुए और अनसुने पहलू को दिखाती हैं. ये साइट्स भारत की कम लोकप्रिय लेकिन शानदार वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की लिस्ट में शामिल हैं.
World Heritage Day 2025: 18 अप्रैल यानी वर्ल्ड हेरिटेज डे. हर बार जब हम वर्ल्ड हेरिटेज की बात करते हैं, तो दिमाग में सीधा ताजमहल, कुतुब मीनार या खजुराहो जैसे फेमस नाम आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ ऐसी धरोहरें भी हैं जो UNESCO की लिस्ट में शामिल हैं, मगर लोग उन्हें ज्यादा जानते ही नहीं? आज वर्ल्ड हेरिटेज डे पर बात करते हैं ऐसी 5 शानदार साइट्स की जो फेमस तो नहीं, लेकिन अपने आप में किसी खजाने से भी कम नहीं हैं. रोचक तरीके से आप अपना और बच्चों का नॉलेज एन्हेंस करना चाहते हैं, तो इन Travel स्पॉट को अपने वेकेशन लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
गर्मी की छुट्टियां होने वाली हैं और इस समर वेकेशन अगर आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ऋिषिकेष, हरिद्वार, शिमला-मनाली जैसी खूबसूरत जगहों के बजाए ऐतिहासिक स्थल पर जा सकते हैं. ये न केवल आपको इतिहास से जोड़े रखेंगी, बल्कि आपको भारती की असली विरासत को महसूस करने का मौका भी देंगे.
1. चंपानेर-पावागढ़
Heritage Sites Of India की लिस्ट में हमने सबसे पहले नंबर पर रखा है गुजरात के चंपानेर-पावागढ़ को. इतिहास और नेचर का ऐसा मेल आपने शायद ही कहीं देखा होगा. ये जगह 8वीं से 14वीं सदी तक की वास्तुकला को आज भी संजोए हुए है. यहां की जामी मस्जिद, महल, बावड़ियां और पावागढ़ की पहाड़ियों पर स्थित काली माता मंदिर, हर कोना इतिहास की कहानी सुनाता है. ये भारत का एकमात्र इस्लामिक-हिंदू आर्किटेक्चर कॉम्बिनेशन साइट है. इसलिए आपको यहां एकबार तो जरूर जाना चाहिए.
2. रानी की वाव
पाटन, गुजरात में स्थित यह प्रसिद्ध बावड़ी सरस्वती नदी के तट पर है. इसका निर्माण 11वीं शताब्दी में चालुक्य राजा भीम प्रथम की पत्नी उदयमती ने करवाया था. अगर आप सोचते हैं कि सीढ़ीदार कुएं केवल पानी भरने के लिए होते थे, तो रानी की वाव जाकर देखिए. ये केवल एक बावड़ी नहीं, कला का अद्भुत उदाहरण है. 7 मंजिला गहराई, खूबसूरत मूर्तियां और वो भी एक रानी द्वारा बनवाया गया. इस पर्यटन स्थल को देखर आपको जरूर गर्व होगा. 2014 में इस India Heritage Sites को यूनेस्को हेरिटेज साइट का दर्जा मिला था.
3. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
Photograph: (UNESCO World Heritage)
हिमाचल प्रदेश में स्थित पहाड़ों की रानी शिमला तो सब घूम लेते हैं, लेकिन हिमालय की असली जादूगरी इस नेशनल पार्क में छुपी है. यहाँ 375 से ज्यादा फौना स्पीशीज और कई लुप्तप्राय जीव-जंतु पाए जाते हैं. इस नेशनल पार्क में आप ट्रेकिंग, हाइकिंग और बंजी जंपिंग कर सकते हैं. वाइल्डलाइफ का आनंद लेना आपको पसंद है, तो इस Heritage Sites Of India जरूर आएं. यहां आपको एकदम शांत पहाड़ी एक्सपीरियंस मिलेगा.
क्या आपको पता है कि भारत में ऐसे केव्स हैं जहां इंसानों ने 30,000 साल पहले पेंटिंग की थी? भीमबेटका की गुफाएं उस समय की निशानी हैं जब आदमी शिकार करता था और दीवारों पर अपनी जिंदगी उकेरता था. यहां कि हर पेंटिंग कुछ कहती है, बस इसे सुनने वाला चाहिए.
5. काजीरंगा नेशनल पार्क
Photograph: (UNESCO World Heritage)
असम के इस लोकप्रिय पार्क का नाम आपने जरूर सुना होगा, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी यूनिकनेस का अंदाजा नहीं होता. काजीरंगा भारत का इकलौता ऐसा नेशनल पार्क है जहां वन-हॉर्न्ड राइनो (एक सींग वाला गैंडा) बड़ी संख्या में पाया जाता है. यूनेस्को ने इसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा इसलिए दिया क्योंकि यहां की बायोडाइवरसिटी और कंजर्वेशन मॉडल बेमिसाल है. World Heritage Day 2025 पर आपको यह जगह तो जरूर घूमना चाहिए.