Summer Travel: अगर आप गर्मी की छुट्टियों पर जा रहे हैं ट्रिप पर तो अपने बैग में जरूर रख लें ये सामान

Summer Travel Planning Tips : अगर आप गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अपने साथ कुछ जरूरी चीजों को बैग में रखना न भूलें.

Summer Travel Planning Tips : अगर आप गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अपने साथ कुछ जरूरी चीजों को बैग में रखना न भूलें.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Amazon Sale Offers-Travelling Bag

summer travel planning tips

Summer Travel Planning Tips : गर्मियों के मौसम में घूमना जितना मजेदार होता है उतनी ही चुनौतियां का भी होता है. इस मौसम में तेज धूप, उमस, पसीना, डिहाइड्रेशन और स्किन पर टैनिंग होना आम बात है. ऐसे में जब आप किसी यात्रा पर जा रहे हों, तो अपने साथ सिर्फ कपड़े और कैमरा ही नहीं, बल्कि कुछ जरूरी चीजों को भी शामिल करना बेहद जरूरी हो जाता है. जो आपके सफर को कंफर्टेबल बनाता है, आइए जानते हैं यात्रा पर जाने से पहले किन चीजों को बैग में रखना बेहद जरूरी होता है...

Advertisment

 

गर्मियों में ट्रिप पर जाने से पहले बैग में रखें ये चीजें-

सन्सक्रीन का इस्तेमाल करें

गर्मियों के मौसम में खुद को धूप से बचाए रखना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में जब भी आप कहीं घूमने जाएं तो अपने साथ सनस्क्रीन ले जाना न भूलें. स्किन को धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन बहुत ज़रूरी होता है. 

पानी की बोतल और / ORS रखे

गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन एक बड़ी समस्या है. इसलिए यात्रा के दौरान हमेशा अपने साथ रिफिल करने योग्य पानी की बोतल रखें. साथ ही ORS या इलेक्ट्रोलाइट पाउडर भी रखें.

सनग्लासेस और टोपी

अपनी आंखों को धूप से बचाने के लिए आपको UV प्रोटेक्टेड सनग्लासेस पहनने चाहिए. साथ ही, अपने सिर को बचाने के लिए टोपी भी रखें

इन फैब्रिक के कपड़े रखे

गर्मियों के मौसम में यात्रा के दौरान हल्के, ढीले और कॉटन या लिनन जैसे हल्के फैब्रिक के कपड़े बैग में रखें. ये गर्मियों में पसीने को सोखते हैं और स्किन को ताजा रखते हैं.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

हेल्दी स्नैक्स रखें

यात्रा के दौरान ज्यादा चलने से शरीर बहुत थक जाता है. ऐसे में भूख लगने पर एनर्जी के लिए स्नैक्स, सत्तू, ग्लूकोज, मखाना या एनर्जी बार्स अपने पास रखें. 

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Travel summer travel stress free summer travel summer travel outfits
      
Advertisment