कोरोना (Corona Virus) से कराह रहे पर्यटन क्षेत्र (Tourism Sector) को जल्‍द ऑक्‍सीजन देगी राजस्‍थान सरकार (Rajasthan Govt), करेगी यह कवायद

कोरोना वायरस को रोकने के लिए 24 मार्च की शाम से देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. लॉकडाउन में ट्रेन, बस और विमान सेवाओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. देशव्‍यापी लॉकडाउन से जिंदगी थम सी गई थी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
pushkar fair

कोरोना से कराह रहे पर्यटन क्षेत्र को जल्‍द ऑक्‍सीजन देगी गहलोत सरकार( Photo Credit : File Photo)

कोरोना वायरस (Corona Virus) को रोकने के लिए 24 मार्च की शाम से देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया गया था. लॉकडाउन में ट्रेन, बस और विमान सेवाओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. देशव्‍यापी लॉकडाउन से जिंदगी थम सी गई थी. अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में रियायत देकर जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश हो रही है. लॉकडाउन में पर्यटन (Tourism) भी पूरी तरह ठप हो गया था. अब पर्यटन को भी पटरी पर लाने के लिए कवायद शुरू की जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IRCTC के इस टूर पैकेज से कम पैसे में कर सकेंगे माता वैष्णो देवी की यात्रा, जानें क्या है पैकेज में खास

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल्द ही नई पर्यटन नीति लाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री के संकेतों को मानें तो नई पर्यटन नीति में संकट में घिरे पर्यटन उद्योग को राहत दी जा सकती है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा था, राजस्थान पर्यटन का महत्वपूर्ण केंद्र है. इससे प्रदेश के लाखों लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है. पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार जल्द ही नई पर्यटन नीति लाएगी. प्रदेश में करीब 20 साल बाद लाई जा रही इस पर्यटन नीति से पर्यटन को पटरी पर लाने में भी मदद मिलेगी.

सीएम गहलोत ने कहा कि मेलों और उत्सव से अधिक से अधिक देसी-विदेशी पर्यटक जुड़ सकें, इसके लिए इन्हें नया रूप दिया जाएगा. पुष्कर मेला, डेजर्ट फेस्टिवल, कुंभलगढ़, बूंदी उत्सव सहित अन्य मेलों और उत्सवों की नए सिरे से ब्रांडिंग की जाएगी, ताकि पर्यटक आकर्षित हो सकें.

यह भी पढ़ें : पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अब देश में कहीं भी बेरोकटोक जा सकेंगे यात्री पर्यटन वाहन

सीएम गहलोत ने कहा, धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अधिकारी धार्मिक स्थलों के विकास की रूपरेखा तैयार करें. भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क में पानी की समस्या दूर करने के लिए स्थायी समाधान तलाशने की भी बात उन्‍होंने कही.

Source : News Nation Bureau

टूरिज्‍म राजस्‍थान सरकार लॉकडाउन Ashok Gehlot lockdown corona-virus Tourism अशोक गहलोत कोरोनावायरस rajasthan govt ट्रैवल
      
Advertisment