Valentine Day 2022 : दिल्ली में अपनी डेट को बनाना चाहते हैं रोमांटिक, तो इन जगहों का पता होना है ज़रूरी

इस वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने दिन को ख़ास बनाना चाहते हैं तो आप दिल्ली में ऐसी कई ख़ास जगह हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
selhi

अपनी डेट को बनाएं रोमांटिक, पार्टनर संग करें इन जगहों का रूख( Photo Credit : sodelhi)

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे( Valentine Day) है. वैलेंटाइन डे प्यार करने वालों के लिए माना जाता है. चाहे वो प्रेमी जोड़े हो या दोस्त भी. वैलेंटाइन डे प्यार करने वालो के लिए होता है. फिर वो प्यार चाहे दोस्तों में हो या माता पिता के बीच या फिर कपल्स के बीच. यू तो वैलेंटाइन डे प्रेमी जोड़ो के लिए बहुत ख़ास होता है. उस दिन लोग अपने प्यार का इज़हार करते हैं.  वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर का दिन खास बनाने और उनके साथ वक्त बिताने के लिए लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इस वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने दिन को ख़ास बनाना चाहते हैं तो आप दिल्ली में ऐसी कई ख़ास जगह हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. पार्टनर ही नहीं बल्कि अपने दोस्तों के साथ भी आप इन जगहों पर जा सकते हैं. इस वैलेंटाइन वीक अगर आप दिल्ली नॉएडा में हैं तो आप इन जगहों पर जाकर अपना वैलेंटाइन डे मना सकते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Valentine Day 2022 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे हो जाएगा और भी खास, गर्लफेंड देगी जब ये प्यार भरी सौगात

हौज खास

पार्टनर के साथ पार्टी करनी हो या फिर सुंदर नजारों के बीच शांत माहौल चाहिए तो आप हौज़ ख़ास जा सकते हैं. यहां आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा सकते हैं. यहां आप रोमांटिक इवनिंग भी बिता सकते हैं शॉपिंग भी कर सकते हैं. कैंडल लाइट और सनरूफ डिनर भी आप कर सकते हैं. 

रोज कैफे, साकेत

साकेत में रोमाटिंक डेट के लिए कपल को मजेदार जगह का ऑप्शन मिलेगा. यहां सैयद-उल-अजीब में स्थित रोज कैफे कपल के बीच फेमस ङै. रोज कैफे का इन्टीरीयर काफी बेहतरीन है. आप अपने पार्टनर के साथ यहां पर भी वैलेंटाइन डे बना सकते हैं. 

इम्पेर्फेक्टो 

वैलेंटाइन डे पर आप अंसल प्लाज़ा जा सकते हैं. वहां पर आप इम्पेर्फेक्टो में जा कर अपने प्यार के साथ वैलेंटाइन डे मना सकते हैं. वहां का मोहाल, और खाना भी आपको बहुत पसंद आएगा. 

लेपर्ड हिल 

अगर आपको वैलेंटाइन डे पर कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाना है तो आप लेपर्ड हिल की तरफ भी जा सकते हैं. दिल्ली में ये जगह बहुत लोगों को नहीं पता होगी कि दिल्ली से आगे भी लॉन्ग ड्राइव पर जाने की एक जगह है. आप वैलेंटाइन इवनिंग यहां पर बिता सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Hug Day 2022: पार्टनर को बिंदास लगाएं गले, इन आसान टिप्स को फॉलो करके

Source : News Nation Bureau

Travel lifestyle delhi valentine day 2022 hangout places in delhi valentine day gift ideas hauz khaz imperfecto
      
Advertisment