Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम के पास घूमने लायक 3 खास जगहें, महाकुंभ के दौरान जरूर जाएं

Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम, जहाँ गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है, बहुत ही पवित्र स्थान है। यहाँ स्नान करने के बाद आप आस-पास के इन खास स्थानों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Maha Kumbh 2025 Places to visit near Triveni Sangam Prayagraj after bathing

Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम के पास घूमने लायक 3 खास जगहें, महाकुंभ के दौरान जरूर जाएं

Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियां आपस में  मिलती हैं, ये पवित्र जगह प्रयागराज UP में  है. यहां हर साल लाखों लोग स्नान करने आते हैं, 2025 में यहां  महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. ऐसे मे अगर आप भी संगम पर स्नान करने का बना रहें हैं प्लान तो संगम के आसपास की इन जगहों पर घूमने जरुर जाएं . आइए विस्तार से जानें इन जगहों के बारे में.

Advertisment

शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क

चंद्रशेखर आजाद पार्क में निर्मित मस्जिद, मजार सहित सभी अवैध अतिक्रमणों को  तीन दिन के भीतर हटाया जाए: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को ...

अगर आप संगम पर स्नान के बाद आराम करना चाहते हैं, तो चन्द्रशेखर आजाद पार्क जरूर जाएं. इसे कंपनी पार्क भी कहा जाता है. यह प्रयागराज का सबसे बड़ा पार्क है. यहां आजाद जी की एक बड़ी मूर्ति है, जहां लोग फोटो खिंचवाते हैं. पार्क में एक छोटी झील भी है, जहां बोटिंग का मजा भी ले सकते है.

दूरी: त्रिवेणी संगम से 13.5 किमी के आसपास है, पहुंचने में 30-40 मिनट लगते हैं.

इलाहाबाद किला

इलाहाबाद किला - विकिपीडिया

मुगल सम्राट अकबर द्वारा बनवाया गया यह किला इतिहास प्रेमियों के लिए एक खास जगह मानी है. इसकी शोभा और सुंदरता देखने लायक है. यह किला प्रयागराज के सबसे मुख्य टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है.

दूरी: त्रिवेणी संगम से 3 किमी के आसपास है, पहुंचने में 15-20 मिनट लगते हैं.

न्यू यमुना ब्रिज 

प्रयागराज में नए यमुना पुल की मरम्मत आज से, ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए नहीं  रोका जाएगा यातायात - Repair of new Yamuna bridge in Prayagraj from today  traffic will not

न्यू यमुना ब्रिज बहुत ही खूबसूरत जगह है. ये पुल यमुना नदी के ऊपर बना हुआ है और इसे केबल से सहारा दिया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है. यहां से यमुना नदी का बहाव देखना काफी सुकून भरा लगता है. अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है. यहां खड़े होकर शानदार तस्वीरें खींच सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: कैंसर की वैक्सीन मुफ्त में लगाएगी सरकार.. रूस में राष्ट्रपति पुतिन का ऐलान

 

Travel News In Hindi Travel News In Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Latest Travel News Maha Kumbh 2025 Travel News
      
Advertisment