Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियां आपस में मिलती हैं, ये पवित्र जगह प्रयागराज UP में है. यहां हर साल लाखों लोग स्नान करने आते हैं, 2025 में यहां महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. ऐसे मे अगर आप भी संगम पर स्नान करने का बना रहें हैं प्लान तो संगम के आसपास की इन जगहों पर घूमने जरुर जाएं . आइए विस्तार से जानें इन जगहों के बारे में.
शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क
/newsnation/media/post_attachments/h-upload/2021/10/06/1500x900_402002-401991-chandrashekhar-azad-park-prayagraj.jpg)
अगर आप संगम पर स्नान के बाद आराम करना चाहते हैं, तो चन्द्रशेखर आजाद पार्क जरूर जाएं. इसे कंपनी पार्क भी कहा जाता है. यह प्रयागराज का सबसे बड़ा पार्क है. यहां आजाद जी की एक बड़ी मूर्ति है, जहां लोग फोटो खिंचवाते हैं. पार्क में एक छोटी झील भी है, जहां बोटिंग का मजा भी ले सकते है.
दूरी: त्रिवेणी संगम से 13.5 किमी के आसपास है, पहुंचने में 30-40 मिनट लगते हैं.
इलाहाबाद किला
/newsnation/media/post_attachments/wikipedia/commons/7/7c/Allahabad,_Akbar_Fort,_from_river_2015-11-12.jpg)
मुगल सम्राट अकबर द्वारा बनवाया गया यह किला इतिहास प्रेमियों के लिए एक खास जगह मानी है. इसकी शोभा और सुंदरता देखने लायक है. यह किला प्रयागराज के सबसे मुख्य टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है.
दूरी: त्रिवेणी संगम से 3 किमी के आसपास है, पहुंचने में 15-20 मिनट लगते हैं.
न्यू यमुना ब्रिज
/newsnation/media/post_attachments/images/newimg/09112022/09_11_2022-ald_yamuna_river_i_23191103_203252672.jpg)
न्यू यमुना ब्रिज बहुत ही खूबसूरत जगह है. ये पुल यमुना नदी के ऊपर बना हुआ है और इसे केबल से सहारा दिया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है. यहां से यमुना नदी का बहाव देखना काफी सुकून भरा लगता है. अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है. यहां खड़े होकर शानदार तस्वीरें खींच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कैंसर की वैक्सीन मुफ्त में लगाएगी सरकार.. रूस में राष्ट्रपति पुतिन का ऐलान