Cancer Vaccine:दुनियाभर में कैंसर के मरीज हैं. इस जानलेवा बीमारी से हर साल न जाने कितने ही लोग दम तोड़ देते हैं. ऐसे में कैंसर के मरीजों के लिए राहत की खबर सामने आई है. रूस ने कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने के लिए उम्मीद की किरण जगा दी है. रूस सरकार ने कैंसर की वैक्सीन ( developed Cancer Varussiaccine) बनाने का दावा किया है. रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को मुफ्त में कैंसर की वैक्सीन लगाने का वादा भी किया है. इस वैक्सीन को अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के महानिदेशक एंड्री काप्रिन ने इस बात की जानकारी दी.
जल्द ही रोगियों के लिए होगी उपलब्ध
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वैज्ञानिक कैंसर वैक्सीन के अंतिम चरण में हैं. उन्होंने बताया था कि "हम एक नई पीढ़ी की इम्यूनोमॉड्यूलेटरी दवाओं और कैंसर वैक्सीन बनाने के करीब हैं." पुतिन ने ऐलान किया है कि यह वैक्सीन जल्द ही रोगियों के लिए उपलब्ध हो सकती है.
वैक्सीन किस तरह करेगी कैंसर का इलाज?
अबतक यह स्पष्ट हो पाया है कि वैक्सीन किस कैंसर के इलाज के लिए विकसित की गई है और यह कितनी प्रभावी है. इसके साथ ही इस वैक्सीन का क्या नाम होगा, वह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. हालांकि कई अन्य देश भी इसी तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.
दुनिया में तेजी से बढ़ रहे कैंसर के मरीज
कैंसर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. दुनियाभर में इसके मरीज बढ़ रहे हैं. रूस में साल 2022 में 6,35,000 से अधिक कैंसर के नए मामले दर्ज किए गए थे. इसमें भी कोलन, स्तन और फेफड़ों के कैंसर के मामले दर्ज सबसे ज्यादा पाए गए थे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: भारत में 15 साल से कम उम्र के बच्चों में Brain Stroke के डरावने लक्षण