/newsnation/media/media_files/2025/11/20/winter-carnival-mela-2025-11-20-08-53-21.jpg)
Winter Carnival Mela
Winter Carnival Mela: यदि आप वीकेंड पर कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ग्रेटर नोएडा में एक मूर्ति चौक के पास लगा विंटर कार्निवल मेला आपके परिवार के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इस मेले में एंट्री टिकट 30 रुपये प्रति व्यक्ति है, जिसके बाद आप परिवार के साथ ढेर सारी मस्ती, झूलों का आनंद और स्वादिष्ट खाने-पीने का मज़ा ले सकते हैं. पार्किंग की भी पर्याप्त सुविधा है, हालांकि वाहन खड़ा करने के लिए अलग से शुल्क देना पड़ता है.
मेले में झूलों की रौनक और एंटरटेनमेंट
ग्रेटर नोएडा विंटर कार्निवल की रौनक इस बार देखते ही बनती है. रंग-बिरंगे झूले, चमचमाती लाइटें और म्यूजिक के बीच घूमते राइड्स बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी मन मोह रहे हैं. यहां मिक्की माउस राइड, व्हील राइड, 360 डिग्री राइड सहित कई तरह के रोमांचक झूले लगाए गए हैं. लाइव परफॉर्मेंस, गेम्स और फन एक्टिविटी ने इसे फैमिली आउटिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बना दिया है.
शॉपिंग के लिए शानदार जगह
मेले में लगाए गए स्टॉल्स पर कपड़ों और विंटर वियर की काफी वैरायटी मिल रही है. हैंडमेड शॉल, जैकेट, स्वेटर, लेडीज़ एथनिक ड्रेसेस और बच्चों के लिए ट्रेंडी आउटफिट्स किफायती दामों पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा बैग, ज्वेलरी, खिलौने, होम डेकोर और क्राफ्ट आइटम भी आसानी से खरीद सकते हैं. हर स्टॉल पर कुछ न कुछ यूनिक चीज जरूर मिलेगी जिससे शॉपिंग का मजा दोगुना हो जाता है.
खाने-पीने की भरपूर वैरायटी
फूड लवर्स के लिए यह मेला किसी स्वर्ग से कम नहीं. यहां पाव भाजी, भेलपुरी, छोले-भटूरे, इडली-सांबर, मोमोज, रोल्स, नूडल्स और मिठाइयों के कई शानदार विकल्प उपलब्ध हैं. अलग-अलग स्टॉल्स पर खाने की खुशबू दूर से ही लोगों को अपनी तरफ खींच लेती है और लोग दोस्तों व परिवार के साथ विभिन्न स्वादों का आनंद उठाते नजर आते हैं.
यहां क्यों खास है जलपरी?
इस मेले की सबसे बड़ी आकर्षण है ‘जलपरी’ शो. इसे देखने के लिए 100 रुपये का टिकट अलग से लगाया गया है. यहां पानी के अंदर जलपरी बने एक लड़की का प्रदर्शन होता है जिसे देखने के लिए लंबी लाइनें लगती हैं. लोग उसके साथ फोटो भी क्लिक कराते हैं. साथ ही एक्वेरियम में रंग-बिरंगी मछलियां भी देखने को मिलती हैं जो बच्चों के लिए खास आकर्षण है.
यहां कैसे पहुंचे?
• मेट्रो + ऑटो: सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से शेयर ऑटो या ई-रिक्शा से एक मूर्ति चौक पहुंचें.
• कार / टैक्सी: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे या शाहबेरी रोड से सीधे पहुंच सकते हैं, जहां चौड़ी 6-लेन सड़क की सुविधा है.
अगर आप फैमिली के साथ एक मजेदार और यादगार वीकेंड बिताना चाहते हैं, तो यह मेला जरूर घूमने जाएं.
यह भी पढ़ें: क्या आपको भी सुबह-सुबह गले में होता है सूखापन महसूस? तो हो सकता है इस बीमारी का संकेत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us