Advertisment

Hot Air Balloon: अब भारत में लीजिए तुर्किए का मजा! हॉट एयर बैलून में घूमने की ख्वाहिश यहां करें पूरी

India Hot Air Balloon: हॉट एयर बैलून में बैठकर किसी शहर का दीदार करने की ख्वाहिश बहुत से लोगों की होती है, लेकिन उन्हें लगता है कि अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उन्हें तुर्किए जाना पड़ेगा, लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि आप अपने देश में भी इसका आनंद ले सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Hot Air Balloon

Hot Air Balloon ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India Hot Air Balloon: अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं या फिर आपको आसमान में उड़ना पसंद है तो आप एक बार हॉट एयर बैलून में घूमने की ख्वाहिश जरूर रखते होंगे. लेकिन आप अपनी इस ख्वाहिश को अब तक इसलिए पूरा नहीं कर पाए होंगे, क्योंकि हॉट एयर बैलून में घूमने के लिए आपको तुर्किए के कप्पादोचा जाना होगा. लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि भारत में भी कई स्थानों पर आप इसका आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Baramulla Encounter: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

बता दें कि, तुर्किए का कप्पादोचा दुनियाभर में हॉट एयर बैलून के लिए प्रसिद्ध है. जहां आप बड़े-बड़े आकार के गुब्बारों में बैठकर आसमान की सैर कर सकते हैं. आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया की आधी से भी ज्यादा हॉट एयर बैलूनिंग कप्पादोचा में ही होती है. बता दें कि कप्पादोचा एक ऐसा गांव है जो पहाड़ों में बसा है जहां पहुंचने के लिए हॉट एयर बैलून का ही इस्तेमाल करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: House Collapse: लखनऊ में बड़ा हादसा, जर्जर मकान गिरने से 3 बच्चों समेत पांच की मौत

दिल्ली-एनसीआर में करें हॉट एयर बैलून में ट्रैवल

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो आप आसानी से हॉट एयर बैलून में घूम सकते हैं क्योंकि, वसंत कुंज, सत्य निकेतन, द्वारका सेक्टर 22 और मानेसर में हॉट एयर बैलून में सफर किया जा सकता है. यहां आपको एयर राइड के लिए करीब 8 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ध्यान रहे हॉट एयर बैलून में राइड के लिए टिकट बुक करते वक्त आपको पैन या आधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा.

publive-image

जयपुर में उठाएं हॉट एयर बैलून का लुत्फ

दिल्ली एनसीआर के अलावा आप राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी हॉट एयर बैलून राइड का मजा ले सकते हैं. दिल्ली से करीब 300 किमी दूर जयपुर का सफर चार से पांच घंटे में पूरा कर आप अपनी ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं. हॉट एयर बैलून में बैठकर आप पिंक सिटी और सकी ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Nipah Virus: कोविड की तुलना में कहीं ज्यादा खतरनाक है निपाह वायरस, ICMR ने किया सतर्क

लोनावला में कर सकते हैं ट्रैवल

इसके अलावा मुंबई के पास लोनावला में भी आप हॉट एयर बैलून का मजा ले सकते हैं. लोनावला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां अक्टूबर से मई तक हॉट एयर बैलूनिंग का मजा लिया जा सकता है. लोनावला में हॉट एयर बैलूनिंग के दौरान आप पूरे शहर को आसमान से निहार सकते हैं. आसमान से मुंबई को देखना यकीनन शानदार अनुभव रहेगा.

HIGHLIGHTS

  • भारत में इन स्थानों पर करें हॉट एयर बैलून में सफर
  • दिल्ली-एनसीआर, जयपुर और लोनावला में उठाएं लुत्फ
  • एक राइड के लिए खर्च करने पड़ेंगे 8 हजार रुपये

Source : News Nation Bureau

Travel lifestyle News In Hindi romantic travel destinations Hot Air Balloon destinations Hot Air Balloon in India Hot Air Balloon India Hot Air Balloon
Advertisment
Advertisment
Advertisment