Christmas And New Year Trip 2025: दिसंबर का महीना आते ही क्रिसमस और नए साल की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. यह समय बीते साल को अलविदा कहने और नए साल के स्वागत का होता है. क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं. अगर आप भी इस खास मौके पर कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो अभी से अपनी ट्रिप की प्लानिंग शुरू कर दें. इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 जगहों के बारे में जानेंगे जो आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.
मसूरी- धनोल्टी
/newsnation/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/02/optimized-6cq2.jpg)
अगर ठंडी वादियां और बर्फबारी आपको पसंद है, तो मसूरी बढ़िया ऑप्शन है. देहरादून से मसूरी तक बस या टैक्सी आसानी से मिल जाती है. यहां माल रोड, लाल टिब्बा और कंपनी गार्डन जैसी जगहें घूमने लायक हैं. मसूरी से थोड़ा आगे धनौल्टी और सुरकंडा देवी मंदिर भी हैं. आप स्कूटी या टैक्सी किराए पर लेकर आराम से घूम सकते हैं.
नैनीताल का नाम तो आपने सुना ही होगा. दि
नैनीताल
/newsnation/media/post_attachments/df22126a-898.jpg)
ल्ली से काठगोदाम तक ट्रेन और वहां से बस लेकर नैनीताल पहुंच सकते हैं. नैनी झील में बोटिंग का मजा जरूर लें. नैना देवी मंदिर और स्नो व्यू पाइंट भी देखने लायक हैं. होटल और होम स्टे यहां सस्ते मिल जाते हैं, तो ये सफर आपके बजट में रहेगा.
जैसलमेर
/newsnation/media/post_attachments/028b5f07-14c.jpg)
अगर आपको रेगिस्तान की खूबसूरती और राजस्थानी कल्चर का मजा लेना है, तो जैसलमेर जरूर जाएं. सैम सैंड ड्यून्स, जैसलमेर किला, गड़ीसर लेक और पटवों की हवेली जैसी जगहें घूमने लायक हैं. ऊंट की सवारी और जीप सफारी करना मत भूलें. जैसलमेर में दो दिन का ट्रिप काफी रहेगा.
चकराता
/newsnation/media/post_attachments/p/AF1QipMspgg4eNr7g4k8ZnEgtXL9GGebr6NwWeQmTDme=w540-h312-n-k-no.jpeg)
अगर भीड़भाड़ से दूर सुकून वाली जगह पर जाना चाहते हैं, तो चकराता परफेक्ट है. देहरादून के पास ये छोटा सा हिल स्टेशन है. यहां टाइगर फॉल्स, कनासर और बुधेर गुफा जैसी जगहें देख सकते हैं. देहरादून से बस या स्कूटी किराए पर लेकर आसानी से यहां पहुंच सकते हैं.
तो इस बार क्रिसमस और नए साल का जश्न घर पर नहीं, बल्कि इन खास जगहों पर मनाइए. ठंडी वादियों में जाएं या रेगिस्तान का मजा लें, ये ट्रिप आपके साल को यादगार बना देगा. तो देर मत कीजिए, अभी से प्लानिंग शुरू कर दीजिए!
ये भी पढ़ें-फेसवॉश लगाने से स्किन ड्राई हो जाती है तो लगाएं ये फेस पैक, चेहरे पर आएगी चमक