Christmas 2024 : क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बेहद खास हैं भारत की ये जगहें, यादगार बन जाएगा पल

Christmas Trip 2024 : अगर आप भी इस क्रिसमस पर आपने दोस्तों के साख कुछ यादगार बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको भारत की कुछ स्‍पेशल जगहों के बारे में बताएंगे. जहां की सुंदरता, जगमगाती रोशनी और सांस्कृतिक विविधता इस त्योहार को और भी मजेदार बनाती है.

Christmas Trip 2024 : अगर आप भी इस क्रिसमस पर आपने दोस्तों के साख कुछ यादगार बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको भारत की कुछ स्‍पेशल जगहों के बारे में बताएंगे. जहां की सुंदरता, जगमगाती रोशनी और सांस्कृतिक विविधता इस त्योहार को और भी मजेदार बनाती है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
a

Christmas Trip 2024

Christmas Trip 2024 : सर्दियों के मौसम का सबसे ज्यादा मजा क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान आता है क्योंकि इस समय देश में ठंड के साथ-साथ कई इलाकों में बर्फबारी भी होती है. ऐसे में क्रिसमस और नए साल आते ही लोगों के दिमाग में छुट्टियों की प्लानिंग शुरू हो जाती है. अगर आप भी इस क्रिसमस पर आपने दोस्तों के साख कुछ यादगार बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको भारत की कुछ स्‍पेशल जगहों के बारे में बताएंगे. जहां की सुंदरता, जगमगाती रोशनी और सांस्कृतिक विविधता इस त्योहार को और भी मजेदार बनाती है. आइए जानते हैं इस क्रिसमस पर भारत की किन जगहों पर जाएंगे...

Advertisment

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बेहद फेमस हैं भारत की ये जगहें-

गोवा

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए गोवा बेहद फेमस जगह है. यह क्रिसमस सेलिब्रेशन का हॉटस्पॉट है. यहां के चर्चों की रंग-बिरंगी सजावट, मिडनाइट मास और समुद्र के किनारों पर रातभर चलने वाली पार्टियां इसे और खास बनाती हैं. यहां आप बैसिलिका ऑफ बॉम जीसस जैसे चर्च के क्रिसमस जाएंगे तो खूबसूरती में खो जाएंगे. इस लिए क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए गोवा से अच्छी जगह कोई नही हो सकता है.

मनाली

अगर आप इस क्रिसमस पर विंटर वाइब्‍स को फील करना चाहते हैं तो मनाली बेहद खास जगह हो सकता है. क्रिसमस के दौरान यहां के होटलों और कैफे में खास सजावट और सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाता है. झिलमिलाती लाइट्स के बीच बर्फ से ढकी वादियां आपको दूसरी दुनिया में ले जाती हैं.

मुन्नार

केरल के मुन्नार के हिल स्टेशन हरी-भरी हरियाली के साथ क्रिसमस पर एक अलग अनुभव प्रदान करता है. यहां के चाय बागानों में सैर करना और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना आपके दिल को बेहद खास बनाता है. यहां आप क्रिसमस सेलिब्रेशन कर सकते हैं.

शिलॉन्ग

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए शिलॉन्ग भी बेहद फेमस जगह है. क्रिसमस के समय भारत का यह हिल स्टेशन किसी परी लोक से कम नही दिखता है. इस लिए क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए शिलॉन्ग से अच्छी जगह कोई हो ही नही सकता है.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!

othesDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Christmas Day Christmas Day Celebration Why christmas day celebrated Christmas Day history Christmas Day wish Christmas Day Viral Wish Christmas Day Special Christmas Day Holiday Christmas Day gifts christmas day offers
      
Advertisment