खूबसूरत नजारों के साथ हसीन होगी शाम, Bhopal की इन जगहों पर जाने का बनाएं प्लान

न्यू यीअर और क्रिसमस पर घूमने के लिए अगर आप कन्फ्यूज हो रहे है कि आखिर कहां जाए तो, आप मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन जगहों पर जाने का प्लान बना सकते है. यहां के खूबसूरत नजारें देखकर ही आपका मन खुश हो जाएगा.

न्यू यीअर और क्रिसमस पर घूमने के लिए अगर आप कन्फ्यूज हो रहे है कि आखिर कहां जाए तो, आप मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन जगहों पर जाने का प्लान बना सकते है. यहां के खूबसूरत नजारें देखकर ही आपका मन खुश हो जाएगा.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Bhopal tourist places

Bhopal tourist places ( Photo Credit : Unsplash)

क्रिसमस और न्यू यीअर के मौके पर घूमने के लिए ऐसे तो बहुत-सी जगहें है. लेकिन, अगर आप मनाली, गोआ जैसी जगहों के बारे में सोच रहे है. तो, बता दें, हम उनकी बात नहीं कर रहे. हम ऐसी जगह के बारे में बात कर रहे है जहां आप शायद बहुत बार गए होंगे. ज्यादा सस्पेंस नहीं रखते. बता देते हैं वो जगह भोपाल है. भोपाल (Bhopal tourism) आप लोग बहुत बार गए होंगे लेकिन, इस जगह पर भी ऐसी बहुत से ऐसे टूरिस्ट प्लेसेज है. जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal tourist places) को झीलों की नगरी भी कहा जाता है. पांच पहाड़ियों पर बसा नवाबों का ये शहर अपनी तहजीब और गजब की खूबसूरती के लिए जाना जाता है. 

Advertisment

यह भी पढ़े : सर्दियों में Madhuri Dixit की तरह रखे अपने डॉगी का ख्याल, ठंड से हाल नहीं होगा बेहाल

शौर्य स्मारक, भारत भवन, भीमबेटका, शहीद भवन जैसी जगहें टूरिस्ट (places to visit in bhopal) को अपनी ओर अट्रैक्ट करती हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी होने के साथ ही ये जगह संस्कृति, ऐतिहासिक, स्मारकों और धार्मिक वजहों से भी खूब जाना जाती है. तो चलिए, फटाफट से एक नजर उन जगहों पर डाल लेते है. जहां आप जाने की प्लानिंग कर सकते है. 

publive-image

सांची स्तूप 
इंडिया में भोपाल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक सांची स्तूप (Sanchi Stupa) है. माना जाता है कि तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में जन्मी ये इमारत मौर्य राजवंश के महान सम्राट अशोक के शासनकाल में बनाई गई थी. ये देश के सबसे उल्लेखनीय बौद्ध स्मारकों में से एक है. स्तूप के विशाल गुंबद में एक केंद्रीय तिजोरी है जहां भगवान बुद्ध के अवशेष रखे गए हैं. 

publive-image

भोपाल तालाब 
इस खूबसूरत शहर के सबसे फेमस प्लेसेज में से एक ऊपरी झील है. जिसे स्थानीय रूप से 'भोजताल' या 'बड़ा तालाब' कहा जाता है. बता दें कि भारत की सबसे पुरानी मानव निर्मित झील है. माना जाता है कि इस झील का निर्माण राजा भोज ने करवाया था. इस झील के आसपास कमला पार्क नाम का एक बहुत बड़ा गार्डन है. जो इसकी शोभा को और बढ़ा देता है. झील और इस खूबसूरत पार्क को देखने के लिए सैलानी जरूर यहां आते हैं.  

publive-image

ताल-उल-मस्जिद 
बता दें कि एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद ताज-उल-मस्जिद (Taj-Ul-Masjid) भोपाल में ही है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक गिना जाता है. यहां लगभग एक लाख लोग इकट्ठा होकर नमाज अदा कर सकते हैं. इस मस्जिद का निर्माण कार्य भोपाल के आठवें शासक शाहजहां बेगम के शासन काल में प्रारंभ हुआ था और 1971 में भारत सरकार के दखल के बाद यह मस्जिद पूरी तरह से बन कर तैयार हो सकी.

publive-image

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान 
अगर आपको भोपाल जाना है तो आप वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जा सकते है. साल 1979 में इस जगह को स्थापित किया गया था और ये भारत के सबसे फेमस राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है. यहां आपको कई प्रजाति के पक्षी, जीव-जंतु और कई तरह के पेड़-पौधे देखने को मिल जाएंगे. हर साल यहां काफी टूरिस्ट पहुंचते हैं.  

bhopal tourism Sanchi Stupa in bhopal places to visit in bhopal bhopal tourist places Places in Bhopal for photoshoot sanchi stupa Places to visit in Bhopal with friends
Advertisment