पहलगाम का ट्रिप कैंसिल करना पड़ा? तो घूम आएं ऐसी ही 5 खूबसूरत जगहें

Alternatives To Pahalgam Trip: कभी-कभी हमारी ट्रैवल प्लानिंग कितनी भी परफेक्ट हो, अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जिससे हमारी पूरी प्लानिंग फेल हो जाती है. पहलगाम घूमने का सोच रहे थे, टिकट बुक थी, बैग पैक था... लेकिन ट्रिप कैंसिल हो गया? 

Alternatives To Pahalgam Trip: कभी-कभी हमारी ट्रैवल प्लानिंग कितनी भी परफेक्ट हो, अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जिससे हमारी पूरी प्लानिंग फेल हो जाती है. पहलगाम घूमने का सोच रहे थे, टिकट बुक थी, बैग पैक था... लेकिन ट्रिप कैंसिल हो गया? 

author-image
Priya Singh
New Update
Alternatives To Pahalgam Trip

Alternatives To Pahalgam Trip Photograph: (Freepik)

Alternatives To Pahalgam Trip: ट्रैवल प्लान कैंसिल होना हमेशा ही निराशा भरा होता है, खासकर जब आप पहलगाम जैसे ड्रीमी डेस्टिनेशन के लिए तैयार बैठे हों. लेकिन क्या हुआ अगर पहलगाम का ट्रिप पोस्टपोन हो गया? भारत में कई ऐसी जगहें हैं जो पहलगाम जैसी ठंडी वादियों, हरियाली और शांति का एहसास कराती हैं. तो चलिए, इस Travel गाइड में पहलगाम की जगह एक्सप्लोर करते हैं कुछ वैसी ही खूबसूरत जगहें, जहां आप नेचर के करीब जा सकते हैं.  इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के लिए भी ये ट्रैवल स्पॉट परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं. 

Advertisment

पहलगाम में घूमने लायक सबसे खूबसूरत जगहें, एक तो लगता है स्वर्ग से भी सुंदर

1. तीर्थन वैली (हिमाचल प्रदेश)

आप भीड़-भाड़ से दूर, किसी शांत और नेचर से भरपूर जगह की तलाश में हैं, तो तीर्थन वैली आपके लिए एकदम परफेक्ट है. यहां की नदी की कलकल आवाज, हरे-भरे जंगल और छोटे-छोटे कैफे मन को बेहद सुकून देते हैं. इस Hill station like Pahalgam in India में आपको नदी किनारे बैठना, ट्राउट फिशिंग करना, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की ट्रेकिंग करना, ये सब बेहद पसंद आएगा. यहां आपको ठंडा, ताजा और पहलगाम जैसी फील मिलेगी. 

2. औली (उत्तराखंड)

बर्फीली वादियों में खो जाना चाहते हैं, तो पहलगाम की जगह औली को चुनिए. इसे भारत का "स्कीइंग कैपिटल" भी कहा जाता है. विंटर सीज़न में ये जगह स्नोफॉल और एडवेंचर लवर्स के लिए स्वर्ग है. यहां आप स्कीइंग और केबल कार राइड कर सकते हैं. औली जाने पर नंदा देवी पीक का नजारा जरूर लें. नवंबर से मार्च के बीच यहां बर्फीली खूबसूरती देखने का सही समय है. 

3. ज़ीरो वैली (अरुणाचल प्रदेश)

पूर्वोत्तर भारत की छुपी हुई जन्नत है ज़ीरो वैली. यहां की अपातानी जनजाति, म्यूज़िक फेस्टिवल्स और राइस फील्ड्स इसे बाकी हिल स्टेशनों से बिल्कुल अलग बनाते हैं. आपको यहां लोकल ट्राइबल कल्चर को करीब से जानने का मौका मिलेगा. ट्रेकिंग और फोटोग्राफी करने के लिए यह बहुत अच्छी जगह है. यहां आप जीरो म्यूजिक फेस्टिवल का मजा ले सकते हैं. इस पहाड़ी जगह पर आपको नेचर और कल्चर का यूनिक कॉम्बिनेशन मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Five dangerous places in Kashmir: ये हैं कश्मीर की 5 खतरनाक जगह, जहां जानें से अब भी डरते हैं लोग

4. चोपता (उत्तराखंड)

चोपता को 'मिनी स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया' कहा जाता है. यहां का शांत माहौल और बर्फ से ढके पहाड़ों के नज़ारे एकदम पहलगाम वाले वाइब्स देते हैं.आप यहां तुंगनाथ और चंद्रशिला पर ट्रेकिंग कर सकते हैं. दोस्तों के साथ कैम्पिंग के लिए भी यह अच्छी जगह है. इस खूबसूरत व्यू और शांत वातावरण वाले जगह पर आपको बर्ड वॉचिंग का एक्सपीरिएंस मिलेगा. मार्च से मई और नवंबर से फरवरी यहां आने का परपेक्ट समय है. चोपता  में आप ठंड और स्नोफॉल दोनों का आनंद ले सकते हैं.

5. कूर्ग (कर्नाटक)

आप पहाड़ों के साथ-साथ कॉफी और हरियाली से प्यार करते हैं, तो कूर्ग एक दमदार ऑप्शन है. यहां की वादियां और कॉफी प्लांटेशन आपको पहलगाम जैसी ठंडी ताजगी देती हैं, लेकिन दक्षिण भारत में. यहां आप कॉफी एस्टेट विज़िट कर सकते हैं. यहां का एबी फॉल्स आपको बेहद पसंद आएगा खान-पान के शौकिन हैं, तो लोकल कुर्गी खाना ट्राय करें. इनका स्वाद लाजवाब होता है. 

Alternatives to Pahalgam trip Hill station like Pahalgam in India Places similar to Pahalgam Pahalgam trip cancellation travel guide Best places to visit if Pahalgam trip is cancelled
      
Advertisment