चेहरे से गंदगी हटाने के लिए इन दो चीजों को मिलाकर बनाएं स्क्रब, टीवी एक्ट्रेस ने बताया नुस्खा

Tomato and honey scrub: यूं तो बाजार में तमाम तरीके के फेस स्क्रब मौजूद हैं. लेकिन आप घर पर भी केमिकल फ्री स्क्रब तैयार कर सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Tomato and honey scrub: यूं तो बाजार में तमाम तरीके के फेस स्क्रब मौजूद हैं. लेकिन आप घर पर भी केमिकल फ्री स्क्रब तैयार कर सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Tomato and honey scrub

Tomato and honey scrub

Tomato and honey scrub: रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी में चेहरे पर कई बार गंदगी जमा हो जाती है. ऐसे में फेस वॉश करने से भी ये गंदगी चेहरे से नहीं हटती है. इसे हटाने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है. यूं तो बाजार में तमाम तरीके के फेस स्क्रब मौजूद हैं. लेकिन आप घर पर भी केमिकल फ्री स्क्रब तैयार कर सकती हैं. घरेलू चीजों से बने होने के कारण ये आपकी त्वचा को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है. टीवी एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए ये नुस्खा शेयर किया है.आइए जानते हैं इसके बारे में. 

स्क्रब बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 

टमाटर- 1 कटा हुआ
चीनी-आधा चम्म
शहद- 1 चम्मच

स्क्रब को कैसे लगाएं?

Advertisment

स्क्रब को लगाने के लिए सबसे पहले अपने फेस को पानी से साफ कर लें.
इसके बाद एक कटोरी में चीनी और शहद को मिक्स करें.
अब टमाटर को अच्छे से स्लाइस कर लें.
इस मिश्रण को टमाटर में लगाकर अच्छे से स्क्रब करें.
स्क्रब को उस जगह पर ज्यादा लगाएं जहां पर दाग-धब्बे या कालापन हो. 
अब 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें.फिर पानी से चेहरे को साफ करें.

स्क्रब लगाने के फायदे

चेहरे पर जमा डेड स्किन स्क्रब लगाने से रिमूव हो जाती है.
जिन लोगों के चेहरे पर कालापन होता है, उनके लिए ये स्क्रब बेस्ट है.
बदलते मौसम में फेस को हाइड्रेट रखने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं.
स्क्रब में टमाटर का यूज करने से चेहरे की टेनिंग कम होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी की तरह फिट रहने के लिए हमउम्र की महिलाएं करें ये काम

Tomato and honey scrub TV actress Sheeba Skylight Scrub for face scrub for glowing skin
Advertisment