Basant Panchami 2025: स्टाइलिश और ट्रेडिशनल दिखने के लिए बसंत पंचमी पर लड़के चुनें ये ट्रेंडी आउटफिट्स

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के मौके पर लड़कों के लिए स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट्स चुनना भी किसी टास्क से कम नहीं है. यहां हम आपके लिए कुछ आउटफिट्स आइडियाज लेकर आए हैं.

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के मौके पर लड़कों के लिए स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट्स चुनना भी किसी टास्क से कम नहीं है. यहां हम आपके लिए कुछ आउटफिट्स आइडियाज लेकर आए हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Basant Panchami 2025 outfits for boys

Basant Panchami 2025 outfits for boys

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. इस अवसर पर जगह-जगह प्रोग्राम भी होते हैं. ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हैं कि इस दिन क्या पहनें तो यहां हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी आउटफिट्स की लिस्ट लेकर आए हैं. जिन्हें पहनकर आप पारंपरिक लुक में भी स्टाइलिश दिखेंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

बसंत पंचमी पर पहनें क्लासिक कुर्ता-पजामा

Advertisment

बसंत पंचमी के मौके पर आप पारंपरिक कुर्ता-पजामा पहन सकते हैं. इसके लिए आप पीले रंग के सूती या रेशमी कुर्ते को चुन सकते हैं. इसके साथ सफेद या क्रीम रंग का पजामा और मोजरी जूते पहनें. 

मॉडर्न लुक के लिए पहनें इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन

बसंत पंचमी पर ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक चाहते हैं तो आप येलो कलर में इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन ट्राई कर सकते हैं. इसमें आप पीले रंग के नेहरू जैकेट को सफेद या बेज रंग की शर्ट और चूड़ीदार पजामा के साथ पेयर करें. 

ट्रेंडी लुक के लिए ट्राई करें डेनिम जैकेट के साथ कुर्ता

बसंत पंचमी के मौके पर अगर आप ट्रेंडी लुक पाना चाहते हैं तो डेनिम जैकेट के साथ कुर्ता ट्राई करें. इसके लिए पीले या गोल्डन शेड के काजू कुर्ते को नीले डेनिम जैकेट के साथ स्टाइल करें. 

कम्फर्टेबल लुक पहनें कैजुअल टी-शर्ट और ट्राउजर

अगर आप बसंत  पंचमी पर अगर आप कैजुअल और कम्फर्टेबल लुक चाहते हैं तो कैजुअल टी-शर्ट और ट्राउजर पहन सकते हैं. इसमें थोड़ा स्टाइलिश दिखने के लिए आप सनग्लासेस और वॉच जरूर पहनें. 

यह भी पढ़ें:शादी-पार्टी में चौड़े बॉर्डर की साड़ी के साथ कैसी ज्वेलरी पहनें? यहां देखें 2025 का लेटेस्ट फैशन ट्रेंड

Tourism Budget 2025 trendy outfits for Basant Panchami Basant Panchami 2025 outfits for boys Vasant Panchami mens fashion
Advertisment