इस गणेश चतुर्थी अपने घर पर उगाएं ये पौधा, इसकी जड़ों में बप्पा का होता है वास

कई फूल ऐसे होते हैं जो कि ना सिर्फ हमारे घर की सुंदरता को बढ़ाते है बल्कि उनके धार्मिक महत्व भी होते हैं. वहीं गणेश चतुर्थी के मौके पर हम आपको एक ऐसे ही फूल के बारे में बताएंगे. जिसकी जड़ों में भगवान गणेश वास करते हैं.

कई फूल ऐसे होते हैं जो कि ना सिर्फ हमारे घर की सुंदरता को बढ़ाते है बल्कि उनके धार्मिक महत्व भी होते हैं. वहीं गणेश चतुर्थी के मौके पर हम आपको एक ऐसे ही फूल के बारे में बताएंगे. जिसकी जड़ों में भगवान गणेश वास करते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi

एक ऐसा पौधा है जिसकी जड़ों में भगवान गणेश का वास होता है और उस फूल से शिव की अराधना की जाती है. वहीं इस पौधे की औषधीय फायदे भी हैं और यह फूल दिखने में बेहद खूबसूरत है. वहीं इसे आप आसानी से गमले में भी उगा सकते हैं. यह पौधा ना सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि उनका धार्मिक और औषधीय महत्व भी होता है. इस पौधे को घर में लगाने से सुख-शांति और समृद्धि भी आती है. आमतौर पर यह पौधा जंगली जगहों पर उगता है, लेकिन इसे घर के गमले में उगाना भी बहुत आसान है. वहीं यह काफी शुभ भी माना जाता है. इस गणेश चतुर्थी इस पौधे को घर पर जरूर लगाएं. 

Advertisment

कौन सा है ये पौधा

यह पौधा है आक, जिसे मदार या अकौआ के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस पौधे की जड़ों में भगवान गणेश का वास होता है और फूल शिव को प्रिय होते हैं इसलिए शिव की पूजा में इन फूलों का उपयोग होता है. आक या मादर के पौधे की जड़ें गहरी होती हैं, इसलिए इसे कम से कम 10-12 इंच के बड़े गमले की जरूरत होगी. वहीं अगर आप चाहें तो इसे बड़े कंटेनर या फिर ग्रो बैग में भी लगा सकती है. अगर आपके पास मिट्टी या फिर सीमेंट का गमला हो तो और भी बढ़िया होगा.

6 से 7 घंटे रखें धूप में 

यह पौधा किसी भी तरह की मिट्टी में उग सकता है. लेकिन आप इसके लिए भुरभुरी और रेतीली मिट्टी का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो नीम खली का पाउडर भी मिला सकते हैं. इस पौधे में लंबी-लंबी फलियां लगती हैं, जिनमें रुई जैसे रेशे वाले बीज होते हैं. इन बीजों को मिट्टी में बो दें और हल्का पानी डालें. इन्हें ऐसी जगह लगाएं जहां दिन में कम से कम 6 से 7 घंटे सीधी धूप मिलें.

औषधीय फायदे 

धार्मिक महत्व के अलावा आक के पौधे के औषधीय फायदे भी हैं. इसकी पत्तियों को गर्म करके जोड़ों के दर्द पर रखने से राहत मिलती है. इसके दूध का इस्तेमाल छोटे-मोटे घावों को ठीक करने के लिए होता है, हालांकि सावधानी से उपयोग करना चाहिए. आयुर्वेद में इसका उपयोग कुछ त्वचा रोगों के इलाज में भी होता है. वहीं एक सुंदर पौधा है, जिसमें बैंगनी और सफेद रंग के खूबसूरत फूल लगते हैं, जो आपके बगीचे की शोभा बढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी, जानिए इसका महत्व

lifestyle News In Hindi Home Gardening Tips gardening tips aak plant aak plant tips aak plant ganesh ji aak plant lord shiv favorite plant aak plant benefits Ganesh Chaturthi 2025
Advertisment