इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त कुत्तों को कहा जाता है, लेकिन इन दिनों आवारा कुत्तों के काटने से होने वाली दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है. भारत में लगभग 20,000 लोग कुत्ते के काटने से अपनी जान तक गवां देते हैं. जिसके बाद लोगों में आवारा कुत्तों को लेकर जबरदस्त आतंक है. हो सकता है आपको भी कभी अकेला देखकर, कुत्तों का कोई झुंड आपके पास आकर खड़ा हो गया हो. ज्यादातर लोग ऐसे समय में डर की वजह से या तो मदद के लिए चिल्लाने लगते हैं या फिर दौड़ने लगते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे की आप कुत्तों के झुंड से बच सकते हैं.
भागें नहीं
अगर आप कुत्तों के झुंड के बीच फंस गए हैं तो अपना बचाव करने के लिए ना तो भागें और ना ही कुत्ते पर चिल्लाएं. ऐसा करने की जगह आप सीधे होकर अपने हाथों को मोड़कर सीने पर रखें और कुत्ते की जगह कहीं और देखने लग जाएं. ऐसा करने से कुत्ता अपने आप दूर हो जाएगा.
नजरें ना मिलाएं
अगर आपका सामना किसी आवारा कुत्ते से होता है, तो उसके साथ सीधे नजरें मिलाने से बचें क्योंकि इसे वे खतरे के रूप में देख सकते हैं. ऐसा करने की जगह आप शांत रहें.
धीमी चाल
अगर आपको कुत्तों के झुंड से दूर हटना है तो धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़े. ऐसा करते टाइम अचानक कोई भी हरकत करने से बचें.
इक्विप्मेंट का इस्तेमाल करें
अगर आपके पास छाता या छड़ी जैसी कोई चीज़ है, तो इसकी मदद से आप अपने और कुत्ते के बीच एक रुकावट बना सकते हैं. ससे वे अपनी जगह पर रहेंगे और आप सुरक्षित रूप से वहां से दूर जा सकते हैं.
सूचना दें
अगर आपके आस-पास या पड़ोस में कुछ आक्रामक आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, तो इसकी सूचना अपने स्थानीय पशु नियंत्रण या पशु कल्याण संगठन को जरूर दें.
ये भी पढ़ें- प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों को हो सकती हैं ये बीमारियां, जानिए बचाव का तरीका
ये भी पढ़ें- सुबह 8 बजे से पहले कर लें ये काम, वरना रह जाएंगे सभी से पीछे
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.