/newsnation/media/media_files/2025/05/09/77u3dVI0hG0LDKS2QJGb.jpg)
बिना बजट के खर्च Photograph: (Freepik (AI))
सैलरी आते ही कई लोगों के हाथ में पैसे टिकते नहीं है. अगर आप पूरे महीने के पैसे एक दम ही खर्च कर देंगे तो पूरे महीने आपके पास खर्च करने के लिए कुछ नहीं बचेगा. ऐसे में आपको अपना बजट अच्छे से सेट करना काफी जरूरी है. अधिकतर लोग पैसा आने पर सारे पैसे उड़ा देते हैं लेकिन पैसा कमाना काफी नहीं होता है बल्कि उसे किस तरीके से इस्तेमाल करना है यह ज्यादा जरूरी है. अगर आप भी पैसे को सही तरीके से खर्च करना और उसे बचाना चाहते हैं और नहीं चाहते हैं कि आपको पैसे के लिए किसी और के सामने हाथ फैलाने की जरूरत ना पड़ें तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
बचत करें
कई लोग यह सोचते हैं कि अगर महीने के अंत में कुछ बचेगा, तो बचा लेंगे लेकिन अगर आप ऐसा सोचेंगे तो आपके पास पैसे नहीं बचेंगे. जिसके लिए आप महीने की शुरुआत में ही पैसे बचा लें.
क्रेडिट कार्ड
इन दिनों लोग पैसे का इस्तेमाल बहुत ही कम करते है. इसकी जगह लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. जिससे की इंसान धीरे-धीरे कर्ज में फंस जाता है और जिससे निकलना काफी मुश्किल हो जाता है.
इंवेस्टमेंट
इन दिनों लोग इंवेस्टमेंट के चक्कर में नहीं पड़ते है. जिसकी वजह से उन्हें बाद में काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है.
शौक
इन दिनों लोग अपने शौक के पीछे काफी ज्यादा भागते हैं. लोग सैलरी आते ही महंगे फोन, ब्रांडेड कपड़े, बार-बार बाहर खाना खाने लगते हैं. ऐसा करने से उनकी सेलेरी खत्म हो जाती है और पैसा नहीं बचता.
ये भी पढ़ें- युद्ध की बातों से आपकी मेंटल हेल्थ पर पड़ सकता है ये असर, देखें कितना खतरनाक
ये भी पढ़ें- हर साल मई के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है Mother's Day, पढ़ें इसकी कहानी
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.