Chhath Puja 2025: सिर्फ बिहार ही नहीं भारत के ये 5 प्रमुख घाट छठ पूजा के लिए हैं मशहूर, यहां की रौनक देख खुश हो जाएगा मन

Chhath Puja 2025: छठ पर्व बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के कई हिस्सों में धूमधाम और भक्ति के साथ मनाया जाता है.भारत में कई घाटों पर छठ पूजा की जाती है. चलिए हम आपको उनमें से पांच प्रसिद्ध घाटों के बारे में.

Chhath Puja 2025: छठ पर्व बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के कई हिस्सों में धूमधाम और भक्ति के साथ मनाया जाता है.भारत में कई घाटों पर छठ पूजा की जाती है. चलिए हम आपको उनमें से पांच प्रसिद्ध घाटों के बारे में.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Chhath Puja 2025 Ghats

Chhath Puja 2025 Ghats

Chhath Puja 2025: आज से छठ महापर्व की शुरुआत हो नहाय-खाय के साथ हो चुकी है. यह पर्व बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के कई हिस्सों में धूमधाम और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस दौरान श्रद्धालु निर्जला व्रत रखते हैं और सूर्य देव व छठी मैया की पूजा करते हैं. व्रती उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. इस अवसर पर घाटों पर भक्तगण सिर पर सूप में ठेकुआ, फल, नारियल और दीपक लेकर खड़े होते हैं. यह दृश्य अत्यंत मनोहारी होता है. बिहार के गया में  सन घाट और कई घाटों पर छठ पर्व का मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है. लेकिन भारत में भी कई ऐसे घाट हैं जिसे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. आइए जानते हैं देश के ऐसे 5 प्रमुख घाटों के बारे में. 

Advertisment

भारत के ये 5 प्रमुख घाट

1. दिल्ली का यमुना घाट

राजधानी दिल्ली में छठ महापर्व के लिए यमुना घाट पर विशेष तैयारी की जाती है. कालिंदी कुंज और आईटीओ स्थित यमुना घाट पर हजारों श्रद्धालु सूर्योदय से पहले पूजा के लिए इकट्ठा होते हैं. दिल्ली सरकार की ओर से इस दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है.

2. पश्चिम बंगाल में हुगली नदी

कोलकाता में छठ पूजा का उत्साह देखने लायक होता है. बाबू घाट और रवींद्र सरोवर झील के किनारे हजारों श्रद्धालु पूजा में भाग लेते हैं. घाटों पर छठ के दौरान लोक-संगीत गाए जाते हैं, जो माहौल को और भी भक्तिमय बनाते हैं.

3. झारखंड के घाट

झारखंड में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है. जमशेदपुर के सुवर्णरेखा नदी घाट पर श्रद्धालु इकट्ठा होकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं. दीपों की लौ और भक्ति गीत वातावरण को अत्यंत मनोहारी और शांतिपूर्ण बनाते हैं.

4. महाराष्ट्र के जुहू चौपाटी घाट

महाराष्ट्र में जुहू चौपाटी छठ पूजा के लिए सबसे प्रसिद्ध घाट है. इसके अलावा वर्सोवा बीच, पवई झील, दादर चौपाटी और कुर्ला अक्सा बीच भी श्रद्धालुओं के लिए लोकप्रिय हैं. समुद्र के किनारे छठ के अवसर पर भक्तों की आस्था और सूर्य को अर्घ्य देने का दृश्य अद्भुत होता है.

5. वाराणसी और प्रयागराज के घाट

वाराणसी और प्रयागराज के गंगा घाट भी छठ महापर्व में भक्तिमय माहौल के लिए प्रसिद्ध हैं. वाराणसी में अदालत घाट, अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट और केदार घाट पर हजारों श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए इकट्ठा होते हैं. गंगा आरती और भक्ति गीत घाटों के वातावरण को और भी मनोहारी बनाते हैं.

भारत के ये प्रमुख घाट छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भक्ति और उत्साह का प्रतीक हैं. यहाँ का वातावरण दीपों, भजन और सूर्य देव को अर्घ्य देने की रस्मों से भक्तिमय हो जाता है. इस पर्व में श्रद्धालु अपने परिवार की खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते हैं.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: छठ पूजा पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते समय बांस के सूप और दउरा में जरूर रखें ये सामान, यहां देखें सामग्री लिस्ट

Chhath Puja 2025 Chhath Puja 2025 date Chhath Puja Ghats Famous Ghats for Chhath Puja Chhath Puja in India Best Ghats for Chhath Puja in India Chhath Puja celebration places छठ पूजा घाट भारत के प्रसिद्ध घाट
Advertisment