Chhath Puja 2025: छठ पूजा पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते समय बांस के सूप और दउरा में जरूर रखें ये सामान, यहां देखें सामग्री लिस्ट

Chhath Puja 2025: डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के समय दऊरा में रखी जाने वाली आवश्यक वस्तुएं छठ महापर्व में शुभता, पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Chhath Puja 2025: डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के समय दऊरा में रखी जाने वाली आवश्यक वस्तुएं छठ महापर्व में शुभता, पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Chhath Puja 2025

Chhath Puja 2025

Chhath Puja 2025: आज यानी 25 अक्तूबर 2025, शनिवार को नहाय-खाय  से छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. यह पर्व बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है जिसमें संतान के सुख-समृद्धि और परिवार के कल्याण की पूर्ति के लिए 36 घंटे की निर्जला व्रत रखा जाता है.

Advertisment

चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में हर दिन का अपना विशेष महत्व है लेकिन इसका तीसरा दिन सबसे जरूरी माना जाता है. इस दिन श्रद्धालु सूर्यास्त के समय छठी मैया और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते हैं. लेकिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देते समय ध्यान रखें की बांस के दऊरा या टोकरी में ये सामान जरूर रहें. ऐसे में चलिए जानते हैं पूजा थाली में कौन-कौन सी चीजें रखना जरूरी है.

अर्घ्य देते समय रखें ये सामान 

ठेकुआ 

मान्यता है कि छठ पूजा का सबसे मुख्य प्रसाद ठेकुआ  होता है. यह गेहूं के आटे,  गुड़ और घी से   बनाया जाता है. इसे सूर्य देव को समर्पित किया जाता है. 

नारियल 

नारियल संपूर्ण और पवित्रता का  प्रतीक है. इसे थाली में रखना शुभ माना जाता है या फिर कलश के ऊपर स्थापित किया जाता है. 

फल-फूल 

ध्यान रहें कि छठ पूजा पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते समय थाली में मौसमी फल जैसे केला, अमरूद, नींबू, गन्ना, सेब, शक्करकंद और नारंगी रखना शुभ माना जाता है. यह प्रकृति की समृद्धि का प्रतीक होता है. 

दीपक और अगरबत्ती 

दीपक से सूर्य देव की आराधना की जाती है और अगरबत्ती से वातावरण को  पवित्र बनाया जाता है. मान्यता है कि आप अगर थाली में दीपक और अगरबत्ती रखते हैं तो यह  सुख-समृ्द्धि का प्रतीक है.  

सिंदूर और हल्दी 

यह शुभता और सौभाग्य का प्रतीक है. महिलाएं पूजा के समय सिंदूर लगाती है और कहा जाता है कि हल्दी का प्रयोग शुभ माना जाता है. 

करवा और सुप (दऊरा)

सुप में प्रसाद और अर्घ्य की वस्तुएं रखी जाती हैं, जबकि करवा में जल भरकर सूर्य देव को अर्पित किया जाता है.

गन्ना और मूली

गन्ना लंबी आयु का प्रतीक है और मूली तपस्या व पवित्रता का प्रतीक मानी जाती है.

पान, सुपारी और लौंग-इलायची 

छठ पूजा पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते समय पान, सुपारी और लौंग-इलायची को अर्घ्य देने की आवश्यक सामग्री में शामिल किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Chhath Nahay Khay Wishes: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व, इन खास संदेशों के साथ अपनों को दे शुभकामनाएं

chhath puja material list Sun God Worship Chhath Arghya Items Chhath Puja Thali Chhath Puja Samagri Chhath Puja 2025 Nahay Khay Chhath Puja 2025 date Chhath Puja 2025
Advertisment