ये 4 Beauty Hacks बचा सकते हैं आपका पैसा और समय, तुरंत मिलेगा खूबसूरत लुक

Beauty Hacks: क्या आप क्विक ब्यूटी सॉल्यूशंस की तलाश में हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह आई हैं. यहां हम आपको कुछ इंरटेस्टिंग ब्यूटी हैस्क के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने लुक को एन्हेंस कर सकती हैं.  

author-image
Priya Singh
New Update
Beauty Hacks

Beauty Hacks

Beauty Hacks: चाहे आप मेकअप की दुनिया में प्रोफेशनल हों या फिर बिगिनर्स हों, खूबसूरत दिखना हर किसी का शौक होता है. सही लिपस्टिक लगाना, फाउंडेशन अपने अंडरटोन के हिसाब से चुनना या पिंपल को कवर करने जैसे बेसिक ट्रिक्स तो आपने सीख ही लिए होंगे. लेकिन कुछ ऐसे स्मार्ट ब्यूटी हैक्स भी हैं, जो आपके मेकअप Fashion गेम को और बेहतर बना सकते हैं और साथ ही आपके समय और पैसे की बचत भी कर सकते हैं. हमारा मानना है कि अच्छी चीजें हर किसी के साथ शेयर करनी चाहिए, इसलिए यहां हम कुछ ऐसे ब्यूटी हैक्स बता रहे हैं जो आपके मेकअप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे. 

Advertisment

Fashion Tips कम पैसों में रॉयल लुक पाने के लिए अपनाएं ये 6 फैशन ट्रिक्स

1. सफेद बालों को छिपाने के लिए मस्कारा

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, सिर में कुछ सफेद बाल आ ही जाते हैं. मजे की बात ये है कि ये बाल तभी नजर आते हैं जब कोई बड़ा फंक्शन या त्योहार पास में होता है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ब्लैक मस्कारा आपकी मदद कर सकता है. बस अपनी मस्कारा वैंड लें, उसका एक्स्ट्रा प्रोडक्ट हटा दें और सफेद बालों पर हल्के हाथों से अप्लाई करें. यह एकदम नेचुरल लुक देगा और किसी को पता भी नहीं चलेगा. ध्यान रखें कि मस्कारा सूखने तक बालों को छूने से बचें ताकि वह फैले नहीं.

2. घने और फ्लफी लैशेज के लिए कंसीलर

लंबी, घनी और खूबसूरत आईलैशेज कौन नहीं चाहता? लेकिन हर बार फेक आईलैशेज लगाना झंझट भरा हो सकता है. ऐसे में कंसीलर का ये कमाल का ट्रिक आपकी मदद कर सकता है. बस अपनी मस्कारा की पहली कोट लगाने के बाद, हल्का सा कंसीलर अपनी लैशेज पर लगाएं और फिर से मस्कारा लगाएं. इससे आपकी नैचुरल लैशेज की वॉल्यूम और थिकनेस काफी बढ़ जाएगी. एक बार इसे ट्राय करके देखें, आपको फर्क तुरंत नजर आएगा. 

3. घर पर बनाएं बॉडी शिमर

बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्रिटीज की तरह दमकती बॉडी चाहिए? उसके लिए आपको महंगे बॉडी हाइलाइटर्स खरीदने की जरूरत नहीं. बस अपनी आईशैडो पैलेट से कोई भी शिमरी शेड लें और उसे अच्छे से क्रश कर लें. अब इसे एक बॉटल में लें और उसमें बराबर मात्रा में तेल और पानी मिलाएं. इस मिक्सचर को कॉलरबोन, कंधों और हाथों पर लगाएं, और देखिए कैसे आपकी स्किन ग्लो करने लगती है. 

4. DIY लिप ग्लॉस

कभी ऐसा हुआ है कि आपको कोई लिपशेड पसंद आया हो लेकिन वैसा शेड आपको किसी ब्रांड में न मिले? घबराइए मत, आप घर पर ही अपना खुद का लिप ग्लॉस बना सकती हैं. बस अपनी पसंद का कोई भी आईशैडो लें और उसे पाउडर की तरह क्रश कर लें. फिर उसमें थोड़ी गर्म नारियल तेल मिलाएं और ब्रश की मदद से अपने होठों पर लगाएं. तैयार है आपका नया कस्टमाइज लिप ग्लॉस. 

Makeup Tips मेकअप टिप्स Fashion tips Fashion News fashion news in hindi फैशन न्यूज़ फैशन टिप्स beauty hacks easy makeup tips fashion tips in hindi
      
Advertisment